क्या पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर? अब सेना ने बताई सच्चाई

श्रीनगर: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजाफायर की जानकारी का ख़ारिज कर दिया है. सेना ने बयान जारी कर कहा है कि पुंछ क्षेत्र में संघर्ष विराम उल्लंघन के संबंध में कुछ मीडिया और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स आई हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि नियंत्रण रेखा पर कोई संघर्ष विराम उल्लंघन नहीं हुआ है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में LoC पर कृष्णा इलाके में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की थी. हालांकि, अब भारतीय सेना ने इस दावे को गलत ठहराया है और कहा है कि बॉर्डर पर कोई सीजफायर का उल्लंघन नहीं हुआ है.

पहलगाम हमले के बाद चरम पर पहुंच गया था तनाव

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा सीमा पार आतंकी ढांचों पर मिसाइल हमले शुरू करने के बाद, 7 से 10 मई के बीच भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं तनाव चरम पर पहुंच गया था. हालांकि, दोनों देशों के बीच समझौता होने के बाद सीमा पर तनाव कम हो गईं. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी, मिसाइल और ड्रोन हमलों में कुछ लोगों की जान भी गई थी, इनमें कई पुंछ जिले के लोग भी शामिल थे.

कुलगाम में 3 आतंकी ढेर

एक दिन पहले यानी सोमवार को सेना के जवानों ने कुलगाम इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. सुरक्षाबलों के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों को मार गिराया. इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका बताई गई है. सेना की ओर से पिछले तीन दिनों से यह ऑपरेशन चलाया जा रहा था.

6 दिन में 8 आतंकी ढेर

माना जा रहा है कि कुलगाम सर्च ऑपरेशन इस साल का सबसे लंबे समय तक चलने वाला एनकाउंटर है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर में बीते 6 दिनों में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग ऑपरेशन में 8 आतंकियों को ढेर कर दिया. सूत्रों के अनुसार घने जंगल होने की वजह से इस ऑपरेशन में ज्यादा समय लगा. राहत की बात रही कि ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!