नेशनल डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान ने 9 मई की रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमले और गोलीबारी की। जम्मू में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुष्टि की कि धमाकों की आवाजें सुनाई दी हैं।
जम्मू-श्रीनगर, पठानकोट, फिरोजपुर में ब्लैकआउट है और लगातार सायरन बज रहे हैं। फिरोजपुर में भारतीय सेना ने कुछ पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं। पोखरण में भी ड्रोन हमले की खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ बैठक की है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान 20 से ज्यादा शहरों पर हमला किया है।