नई दिल्ली: भारत की तरफ से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. यही कारण है कि वह भारत पर हमलों की नाकाम कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन शनिवार की सुबह भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए हैं. जम्मू-कश्मीर के पठानकोट और श्रीनगर एयरबेस में तेज धमाके सुनाई दिए हैं. इसके साथ ही कई जगहों पर ड्रोन अटैक की भी कोशिश की गई है. बढ़ते तनाव और लगातार हो रही गोलीबारी के बीच पिछले 12 घंटों में क्या-क्या हुआ आइये जानते हैं.
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार शाम 5.30 बजे पाकिस्तान के साथ तनाव पर लगातार तीसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं. इस प्रेस ब्रीफ में ताजा हालातों के बारे में की जानकारी दी गई. इसमें बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 जगहों पर पर घुसपैठ की कोशिश की थी. करीब 300-400 ड्रोन का इस्तेमाल किया. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान का मकसद खुफिया जानकारी और वायु रक्षा प्रणालियों की जानकारी लेना था. ये तुर्किये के ड्रोन थे.
शुक्रवार शाम को उरी में गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में शुक्रवार शाम को पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई. हालांकि भारतीय सेना की तरफ से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया. भारतीय सेना ने इससे पहले 7 आतंकियों को मार गिराया था. वहीं पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए ड्रोन भी राख कर दिए थे.
9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स बंद
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक बंद किया गया है. पहले ये 10 मई तक के लिए बंद किए गए थे. ये एयरपोर्ट्स जिन राज्यों में हैं उनमें- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश शामिल हैं.
जालंधर- जम्मू-कश्मीर में आधी रात को ड्रोन अटैक
पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन हमले की कोशिश कर रहा है. शुक्रवार देर रात जालंधर में रात करीब 2 बजे लगातार 6 बार ब्लास्ट हुए. इसके साथ ही आर्मी कैंप के पास ड्रोन देखा गया था. इसके बाद शहर में ब्लैकआउट करवा दिया गया. ड्रोन अटैक की कोशिश के बाद जम्मू-कश्मीर के अखनूर में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. धमाकों और सायरनों की आवाजें भी पूरी रात सुनाई देती रहीं.
#WATCH | Houses and properties in Jammu & Kashmir’s Uri have been severely damaged in Pakistani shelling, which are being targeted towards civilian areas. pic.twitter.com/OQeuzN4ZBv
— ANI (@ANI) May 10, 2025
भारत ने पाकिस्तान की फतेह-1 मिसाइल को मार गिराया
पूरी रात भारत और पाकिस्तान के बीच रूक-रूक गोलीबारी होती रही. दूसरी तरफ जम्मू में सुबह-सुबह बम धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. पाकिस्तान ने अपनी फतेह-1 मिसाइल भारत पर छोड़ी थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया . इसके अलावा जम्मू के रिहायशी इलाके को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई. अखनूर इलाके में शनिवार को लगातार तीन तेज धमाकों की आवाजें सुनी दी.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर इलाके में पाकिस्तानी मिसाइल फतेह-1 को मार गिराया. फिलहाल, किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. दूसरी ओर पंजाब के जालंधर जिले के कंगनीवाल गांव में एक धमाके के बाद पाकिस्तान ड्रोन के कुछ हिस्से बरामद किए गए हैं.
पाकिस्तानी हमले में एक अधिकारी की मौत
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा- ”राजौरी से दिल दहला देने वाली खबर आई है. हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के अधिकारी को खो दिया है. अभी कल ही वे उपमुख्यमंत्री के साथ जिले का दौरा कर रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में भी शामिल हुए थे. आज उनके आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी हुई, जिसमें राजौरी के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर राज कुमार ठाकुर शहीद हो गए.
भारत ने पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी किए लॉन्च पैड तबाह भारतीय सेना ने जम्मू के पास पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया है, यहीं से ड्रोन दागे जा रहे थे. इससे पहले शुक्रवार की रात 8:30 बजे के बाद पाकिस्तान ने 4 राज्य गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के 26 शहरों पर ड्रोन अटैक किए गए.सिरसा में मिसाइल और कच्छ में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले की कोशिश की है.
भारत ने किए आतंकी लॉन्च पैड तबाह
भारतीय सेना ने जम्मू के पास पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया है, यहीं से ड्रोन दागे जा रहे थे. इससे पहले शुक्रवार की रात 8:30 बजे के बाद पाकिस्तान ने 4 राज्य गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के 26 शहरों पर ड्रोन अटैक किए गए.
#WATCH | Pakistani Posts and Terrorist Launch Pads from where Tube Launched Drones were also being launched, have been destroyed by the Indian Army positioned near Jammu: Defence Sources
(Source – Defence Sources) pic.twitter.com/7j9YVgmxWw
— ANI (@ANI) May 10, 2025
भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में डर
भारत की कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने अपना एयरबेस बंद कर दिया है. पाकिस्तान ने 10 मई तक के लिए अपने सभी विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है. भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. पीओके में कई ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया है. जलालपुर जाटान इलाके में भी जवाबी कार्रवाई की है.
पाकिस्तान के पेशावर में भी जोरदार धमाका
भारत पाकिस्तान के बीच चल रही मुठभेड़ में खबर सामने आई है कि पाकिस्तान के रावलपिंडी में तीन बड़े धमाके हुए हैं. पेशावर में भी जोरदार धमाके की आवाज सुने गए हैं. पाकिस्तानी सेना प्रवक्ता का कहना है कि पाकिस्तान के नूर खान, शोरकोट और मुरीद एयरफोर्स बेस को भी निशाना बनाया गया है. हालांकि, भारत की ओर से अब तक एयरफोर्स बेस पर जवाबी कार्रवाई की पुष्टि नहीं की गई है. रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस के पास भी धमाकों की आवाज सुनी गई थी, जिसके बाद लोग सड़कों पर उतर आए.