भारत ने पाकिस्तान पर अभी तक हमला नहीं किया है, लेकिन भारत की ओर से बिना गोली चलाए ही पाकिस्तान दिन बा दिन मौत के मुंह में जा रहा है. अब इस बात को पाकिस्तान के पड़ोसी भी समझ रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कूटनीतिक चाल चल दी है. अफगान ग्रीन ट्रैंड के चेयरपर्सन और पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान की गर्दन जकड़ डाली है.
अमरुल्लाह सालेह अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “भारत ने अपने दुश्मन को मौत की सजा देने के लिए इलेक्ट्रिक कुर्सी का इस्तेमाल करने की बजाय उसके गले में एक बहुत लंबी रस्सी डाल दी है.” उनकी इस टिप्पणी के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. साथ ही इसको भारत के जबरदस्त कूटनीतिक वार के तौर पर भी देखा जा रहा है.
It seems …
India has placed a very long rope around its enemys neck instead of using an electric chair for execution.
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) May 4, 2025
इलेक्ट्रिक कुर्सी की बजाय गले में लंबी रस्सी का मतलब
लंबी रस्सी का मतलब माना जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान को बिना सीधे वार के ही अपने जाल में फंसा लिया है. जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, व्यापार पर प्रतिबंध लगाना, अटारी-वाघा सीमा को बंद करना, राजनयिकों को निष्कासित करना और पाकिस्तानी डिजिटल कंटेंट को बैन करना शामिल है. जिसका मकसद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को रोकना और उसे कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करना है, जिससे उसका कश्मीर रुख कमजोर हो जाए.
धीरे-धीरे पाकिस्तान की मौत
कर्ज और सहयोगियों की मदद से चल रहा पाकिस्तान धीरे-धीरे आर्थिक और वैश्विक हाशिए पर जा रहा है. भारत धीमी सजा के लिए अपनी आर्थिक और कूटनीतिक ताकत का फायदा उठा रहा है. इसके अलावा, सेना को हाई अलर्ट पर रखने के लिए पाकिस्तान का रोजाना का खर्च संभवतः 3.72 बिलियन पाकिस्तानी रुपये (13.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है, जिसमें कर्मियों, ईंधन और रसद शामिल हैं. भारत इसे धीरे-धीरे खून बहते हुए देखना पसंद कर रहा है न की एकदम से मारना.