नई दिल्ली: संसद के आगामी मॉनसून सत्र से पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य संसद सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों और विपक्ष की साझा रणनीति पर विचार-विमर्श करना था।
बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (यूबीटी), डीएमके, सीपीआई(एम), एनसीपी (शरद पवार गुट) सहित अन्य विपक्षी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा नेता रामगोपाल यादव और डीएमके से त्रिची शिवा भी बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बताया कि विपक्षी दलों के बीच संसद में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों को उठाने को लेकर सहमति बनी है।