Advertisement

ईरान छोड़िए, जर्मनी एक माह में बना सकता है परमाणु बम, IAEA का खुलासा

ईरान छोड़िए, जर्मनी एक माह में बना सकता है परमाणु बम, iaea का खुलासा

ईरान के परमाणु बम बनाने को लेकर मिडिल ईस्ट में खींचतान अभी थमी ही नहीं थी कि अब यूरोप में भी इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है.ऐसा IAEA के चीफ राफेल ग्रॉसी के एक बयान से हुआ है. दरअसल ग्रॉसी ने कहा कि अगर जर्मनी चाहे तो एक माह या उससे कुछ ज्यादा समय ही परमाणु बम बना सकता है. बुधवार को प्रकाशित पोलिश आउटलेट रेक्जपोस्पोलिटा के साथ इंटरव्यू में ग्रॉसी ने कहा कि जर्मनी के पास आवश्यक न्यूक्लियर मैटेरियल, जानकारी और टेकनीक है.

ग्रॉसी का ये बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने जर्मनी को यूरोप की सबसे बड़ी सैन्य ताकत बनाने का ऐलान किया है. ग्रॉसी के मताबिक जर्मनी परमाणु बम बना सकता है, उसके पास सारे संसाधन हैं, मगर वह परमाणु अप्रसार संधि का हिस्सा है, जिसके प्रति वह अपनी प्रतिबद्धता साबित भी करता रहा है.

जर्मनी को परमाणु हथियारों तक पहुंचना होगा

जर्मन चांसलर फ्रेडमिक मर्ज से पहले बुंडेस्टाग में सीडीयू/एसयू ब्लॉक के प्रमुख जेन्स स्पैन ने वरिष्ठ जर्मन के अधिकारियों से कहा था कि जर्मनी में तैनात अमेरिकी परमाणु हथियान, रूस के कथित खतरे को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है. ऐसे में जर्मनी को ब्रिटेन या फ्रांस के परमाणु शस्त्रागार तक पहुंच बनानी होगी, या फिर व्यापक यूरोपीय निवारक तंत्र बनाया गया. उन्होंने कहा था कि जर्मनी की अमेरिकी हथियारों पर ज्यादा निर्भरता ठीक नहीं है. उन्होंने एक स्वतंत्र यूरोपीय परमाणु अंब्रेला का विचार हुआ, ये भी कहा कि ये तभी संभव है जब जर्मनी की परमाणु हथियारों तक पहुंच हो.

परमाणु हथियार विनाशकारी होंगे

ग्रॉसी ने कहा कि कोई भी देश है वह सिर्फ परोपकारिता से प्रेरित नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यूरोपीय सरकारों ने तय कर लिया है कि एक ऐसा विश्व बहुत विनाशकारी होगा जहां परमाणु हथियार आसानी से उपलब्ध हो जाएं. आईएईए प्रमुख ने परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय संवाद की जरूरत और परमाणु अप्रसार संधि की प्रतिबद्धता को महत्व देने पर जोर दिया.

ईरान में संवर्धित यूरेनियम कहां, हम नहीं जानते : IAEA

ईरान पर ग्रॉसी ने कहा कि इजराइल के साथ तनाव के बाद ईरान ने IAEA के साथ सहयोग को सस्पेंड कर दिया है और निरीक्षकों को देश से बाहर निकाल दिया है. राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने हमले की निंदा की है और एजेंसी की आलोचना की है, मगर ऐसा नहीं है. ईरान में संवर्धित यूरेनियम कहां हैं, ये असल में हमें नहीं पता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!