मिल्क पाउडर के बॉक्स, पाइप और टिफिन में लगाए थे विस्फोटक, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 9 आईईडी बरामद

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोटक को बरामद किया है। नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को टारगेट करते हुए नौ आईईडी लगाए थे। जिसे सुरक्षाबल के जवानों ने जब्त कर लिया है। सुरक्षाबल के जवान मुखबिर से मिली सूचना पर सर्चिंग पर निकले थे।

जंगल में नक्सलियों के मौजूदगी की मिली थी खबर

पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। धमतरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि राज्य पुलिस की दोनों इकाइयों, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की एक संयुक्त टीम ने शनिवार को खल्लारी पुलिस थाने के अंतर्गत चामेंडा और साल्हेभाट गांवों के जंगल में छिपाकर रखे गए आईईडी का पता लगाया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर यह अभियान शुरू किया गया।

क्या-क्या बरामद हुआ

अधिकारी ने बताया कि टीम ने जंगल की घेराबंदी करते हुए इसे देखा और तीन कुकर बम, मिल्क पाउडर बॉक्स में रखे तीन आईईडी, दो पाइप बम और एक टिफिन बम, एक वॉकी-टॉकी, दवाइयां, बर्तन, राशन और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की।

जंगल में अलग-अलग स्थानों पर छिपाया था

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने सभी सामग्रियों को दो प्लास्टिक के ड्रम में भरकर जंगल में अलग-अलग स्थानों पर छिपाया गया था। उन्होंने कहा कि माओवादी अक्सर गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए जंगलों में सड़कों और कच्चे रास्तों के किनारे आईईडी लगाते हैं।

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ राज्य में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नक्सलियों की सूचना पर सुरभाबल के जवान लगातार अभियान शुरू करते हैं। बीते 15 महीनों ने सुरक्षाबल के जवानों 350 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में कई संगठनों के टॉप कमांडर भी शामिल हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!