जिस बैठक के लिए बिलख रहा था पाकिस्तान, वो होने से पहले ही भारत के लिए आए अच्छे संकेत

 

 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान डर-डरकर जी रहा है. पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत किसी भी वक्त हमला कर सकता है. यही कारण है कि घबराए पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की चौखट पर आवाज लगाई है. भारत से तनाव को देखते हुए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के आपातकालीन सत्र की मांग की थी. जो आज यानी कि (5 मई ) सोमवार को बैठक करेगी. ये बैठक बंद कमरे में होने वाली है. UNSC की अध्यक्षता करने वाले ग्रीस ने इस बैठक को निर्धारित किया है. बैठक में क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा पर चर्चा होगी. बैठक से पहले ही ग्रीस के स्थायी प्रतिनिधि ने भारत को लेकर कहा कि निश्चित तौर पर भारत पाकिस्तान के कई गुना बड़ा है.

आज (सोमवार) को होने जा रही बैठक में दोनों पक्षों के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने सीमा पार तनाव पर अपने विचार रखने का मौका मिलेगा. संयुक्त राष्ट्र में ग्रीस के स्थायी प्रतिनिधि और मई महीने के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष, राजदूत इवेंजेलोस सेकेरिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि यह सैद्धांतिक स्थिति है. हम आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करते हैं, जहां भी यह हो रहा है. दूसरी ओर, हम इस तनाव के बारे में चिंतित हैं जो क्षेत्र में बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि हमने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर यही किया, जिसमें निर्दोष नागरिक मारे गए. सेकेरिस ने कहा कि हम भारत सरकार, नेपाल और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. यह सिद्धांत की स्थिति है.

कैसे हैं अच्छे संकेत?

UNSC में शामिल देशों में अधिकतर देश भारत के साथ हैं और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. चीन के अलावा लगभग सभी देश भारत के साथ हैं. यही कारण है कि पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. बैठक से पहले ही विदेश मंत्री एय जयशंकर लगभग सभी देशों के सदस्यों के साथ बातचीत कर चुके हैं. पाकिस्तान बैठक में जो भी कहे लेकिन उसकी हकीकत पहले ही सबके सामने आ चुकी है.

कौन-कौन है UNSC का सदस्य

वीटो-अधिकार रखने वाले 5 स्थायी सदस्यों – चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के अलावा परिषद में 10 गैर-स्थायी सदस्य अल्जीरिया, डेनमार्क, ग्रीस, गुयाना, पाकिस्तान, पनामा, दक्षिण कोरिया, सिएरा लियोन, स्लोवेनिया और सोमालिया हैं.

भारत का ताबड़तोड़ एक्शन

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई ऐलान किए, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी लैंड-ट्रांजिट पोस्ट को तत्काल बंद करने की कार्रवाई शामिल है. पाकिस्तान ने सभी भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और नई दिल्ली के साथ व्यापार निलंबित कर दिया. भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त तेवर अख्तियार किए हुए है. यही कारण है कि पाकिस्तान फड़फड़ा रहा है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!