बिहार चुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर का पहला बयान-पूरी जिम्मेदारी मेरी, उपवास रखकर प्रायश्चित करूंगा

पटना: बिहार चुनाव में बुरी तरह हार के बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पहली बार मीडिया के सामने आए हैं. प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव और हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें सफलता नहीं मिली, कुछ गलती जरूर हुई होगी. उन्होंने पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, “इसकी जिम्मेदारी सौ फीसदी मेरी है. हम लोग हारे हैं, चिंतन करेंगे.”

साथ ही NDA सरकार पर उन्होंने कहा कि अब नीतीश और भाजपा पर बड़ी जिम्मेदारी है. जो वादा किए हैं वो पूरा हो, पलायन बंद हो. उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था या सत्ता परिवर्तन नहीं कर सके, इसमें मेरा दोष है मैं जनता से माफी मांगता हूं.

वोट नहीं मिलना कोई गुनाह नहीं है

प्रशांत किशोर ने कहा कि उनसे गलती हुई है कि उन्हें वोट नहीं मिला. इसके लिए दो दिन बाद गांधी आश्रम में प्रायश्चित करूंगा, एक दिन का मौन रखूंगा. उन्होंने कहा हमसे गलती हुई है, गुनाह नहीं हुआ है. वोट नहीं मिलना कोई गुनाह नहीं होता है. मैं 24 घंटे का उपवास रखुंगा.

अगर NDA ने वादा पूरा नहीं किया तो हम करेंगे आंदोलन

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना होगा. प्रशांत ने कहा, “जिनको ही दस हजार मिला है अगर उनको दो लाख नहीं मिलता है तो इस नंबर 9121691216 पर संपर्क करें. अब हम संघर्ष करेंगे. जिनको दो लाख ना मिले वो हमारे पास आ जाएं.

नीतीश कुमार के स्वास्थ पर भी बोले PK

नीतीश के स्वास्थ पर पीके ने कहा कि अब लगता है कि रिजल्ट के बाद नीतीश कुमार बिल्कुल स्वस्थ हैं. नीतीश कुमार से उम्मीद है मंत्रिमंडल में कोई दागी भ्रष्टाचारी नहीं शामिल होगा. पीके की इस प्रक्रिया से साफ हो रहा है कि वह राजनीति छोड़ने की बजाय बिहार में सदन से बाहर विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और जनता के मुद्दों पर आवाज उठाते रहेंगे.

बता दें प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (JSP) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 238 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन किसी सीट पर उन्हें सफलता नहीं मिली. पार्टी को कुल वोटों का 3.4 फीसद हिस्सा मिला, जो उम्मीदों से काफी कम था. जन सुराज को सबसे ज्यादा वोट चेरिया-बरियारपुर विधान सभा से मिले. जहां उनके उम्मीदवार मृत्युजय कुमार ने 24,595 वोट पाए और तीसरे नंबर पर रहे. पार्टी के ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!