Google CEO सुंदर पिचाई ने छात्रों के लिए बताए गूगल के 6 फ्री AI tool, जानें उनमें क्या है खास

नई दिल्ली: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कॉलेज के स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए 6 खास टूल्स का ऐलान किया है. इन टूल्स का मकसद स्टूडेंट्स को पढ़ाई में मदद करना, उनकी रिसर्च को आसान बनाना और भविष्य के लिए तैयार करना है. ये सभी टूल्स AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड हैं, जिन्हें अब स्टूडेंट्स फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे.

पिचाई के मुताबिक, यह दुनियाभर के लाखों कॉलेज स्टूडेंट्स की क्लासेज शुरू होने से पहले एक तोहफा है. उनका कहना है कि ग्रेजुएट स्कूल में कंप्यूटर तक आसान पहुंच जिंदगी में बदलाव ला चुके हैं. अब AI टूल्स स्टूडेंट्स के लिए नए दरवाजे खोलेंगे.

छात्रों को मिलेंगे ये खास AI टूल्स

गूगल ने अमेरिका, जापान, इंडोनेशिया, कोरिया और ब्राजील में 18 साल से ऊपर के स्टूडेंट्स को 12 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. खास बात यह है कि इन टूल्स को फ्री में पाने के लिए स्टूडेंट्स को 6 अक्टूबर तक साइन-अप करना होगा.

  • Gemini 2.5 Pro: इसमें स्टूडेंट्स किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं, अपनी होमवर्क या राइटिंग में मदद ले सकते हैं. तस्वीरें अपलोड करके भी सवाल पूछ सकते हैं.
  • Deep Research: यह टूल रिसर्च को आसान बना सकता है. यह अलग-अलग वेबसाइट्स से जानकारी इकट्ठा करके एक कस्टमाइज्ड रिपोर्ट तैयार करता है, जिससे स्टूडेंट्स का समय बचेगा.
  • NotebookLM: यह एक तरह का सोचने वाला साथी है. यह स्टूडेंट्स को नोट्स और आइडियाज को व्यवस्थित करने में मदद करता है. इसमें अब ऑडियो और वीडियो का ओवरव्यू भी पांच गुना ज्यादा मिलता है.
  • Veo 3: अगर किसी स्टूडेंट को वीडियो बनाना है तो यह टूल बहुत काम का है. यह किसी भी टेक्स्ट या फोटो को 8 सेकंड के वीडियो में बदल सकता है, वह भी साउंड के साथ.
  • Jules: यह एक AI कोडिंग एजेंट है. कोडिंग करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह बहुत फायदेमंद है. यह कोड में बग्स को ठीक कर सकता है और नए फीचर्स भी बना सकता है.
  • 2 TB स्टोरेज: पढ़ाई से जुड़ी फाइलें, नोट्स, प्रोजेक्ट्स, तस्वीरें और पेपर्स के लिए गूगल फोटोज, ड्राइव और जीमेल में 2 TB का बड़ा स्टोरेज मिलेगा.

गाइडेड लर्निंग‘ मोड करेगा मदद

सीखने का प्रोसेस बेहतर बनाने के लिए Gemini में एक नया गाइडेड लर्निंग मोड जोड़ा गया है. यह सवालों और स्टेप-बाय-स्टेप सपोर्ट के जरिए स्टूडेंट्स को गाइड करता है. पिचाई के मुताबिक, इस मोड से स्टूडेंट्स मुश्किल मैथ्स की प्रॉब्लम्स, निबंध की शुरुआत, टेस्ट की तैयारी और होमवर्क में मदद लिया जा सकता है.

गूगल ने AI ट्रेनिंग और रिसर्च के लिए 1 बिलियन डॉलर का फंड भी देने का ऐलान किया है. इसका मकसद स्टूडेंट्स को भविष्य की AI वाली नौकरियों के लिए तैयार करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!