DU Top Courses: ये रही दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉप-5 कोर्सेज की लिस्ट, चुन लें आपके लिए कौन सा है बेस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) देश की सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय यूनिवर्सिटी मानी जाती है. हर साल लाखों छात्र-छात्राएं यहां दाखिले का सपना देखते हैं. बेहतरीन पढ़ाई, माहौल और शानदार प्लेसमेंट के कारण डीयू देशभर के छात्रों की पहली पसंद बन चुकी है. अगर आप भी सीयूईटी यूजी (CUET UG) के माध्यम से दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि यहां कौन-कौन से कोर्स सबसे लोकप्रिय और फायदेमंद हैं. आइए जानते हैं DU के टॉप-10 कोर्सेज के बारे में ताकि आप अपने करियर और रुचि के अनुसार सही विकल्प चुन सकें.

बीकॉम (ऑनर्स)

कॉमर्स बैकग्राउंड के छात्रों की पहली पसंद बीकॉम ऑनर्स ही होती है. फाइनेंस, अकाउंटिंग, इन्वेस्टमेंट और बिजनेस मैनेजमेंट में रुचि रखने वालों के लिए ये सही कोर्स है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) का नाम तो देशभर में मशहूर है. यहां से बीकॉम करने के बाद आप फाइनेंशियल एनालिस्ट या बैंकर के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं.

बीए (ऑनर्स) इंग्लिश

यह कोर्स उन छात्रों के लिए अच्छा है, जो साहित्य, रचनात्मक लेखन, पत्रकारिता या टीचिंग लाइन में करियर बनाना चाहते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी का इंग्लिश ऑनर्स कोर्स देशभर में फेमस है. श्रीराम कॉलेज, हिंदू कॉलेज और मिरांडा हाउस में इसकी बड़ी डिमांड रहती है. इंग्लिश ऑनर्स करके छात्र कंटेंट राइटिंग, टीचिंग या फिर सिविल सेवा में अपना करियर बना सकते हैं.

बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स

मैथ्स में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह कोर्स रिसर्च और एनालिसिस जैसे क्षेत्रों में जाने के लिए रास्ता खोलता है. इसमें मैथ्स का बेसिक और एडवांस लेवल पढ़ाया जाता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथ्स में बीएससी (ऑनर्स) करने के बाद आप डेटा साइंटिस्ट, सांख्यिकीविद या टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.

बीएससी (ऑनर्स) बायोकेमिस्ट्री/बॉटनी/जूलॉजी

अगर आप मेडिकल/नॉन मेडिकल फील्ड से हैं और बायोलॉजी में रुचि रखते हैं तो दिल्ली यूनिवर्सिटी का बायो-साइंस स्ट्रीम आपके लिए बेहतरीन है. ये करने के बाद रिसर्च, फार्मा या लैब साइंस में करियर की संभावनाएं हैं. इसके अलावा अगर चाहें तो बीएससी (ऑनर्स) के बाद एमएससी और पीएचडी भी कर सकते हैं.

बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी

मानव व्यवहार, मानसिक प्रक्रियाएं, काउंसलिंग और थेरेपी में रुचि रखने वालों के लिए यह कोर्स सबसे बेहतरीन है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज और इंद्रप्रस्थ कॉलेज में इसकी डिमांड ज्यादा है. ये कोर्स करने के बाद आप साइकोलॉजिस्ट, काउंसलर, क्लिनिकल थेरेपी और एचआर आदि के तौर पर करियर बना सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!