कमांडर के मार्फत रिश्वत लेता था कमांडेंट
नवनीत जोशी पिछले डेढ साल से होमगार्ड में कमांडेंट लगा हुआ है। जोशी ने होमगार्ड के जवानों से ही मासिक वसूली शुरू कर दी। यह वसूली कंपनी कमांडर चंद्रपाल सिंह शेखावत के जरिए की जाती थी। जिस होमगार्ड ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। उससे भी रिश्वत के 25,000 रुपए की राशि पहले चंद्रपाल सिंह ने ली। बाद में परिवादी और चंद्रपाल दोनों नवनीत जोशी के चैंबर में गए। जैसे ही नवनीत ने रिश्वत ली। उसी समय एसीबी की टीम ने कमांडेंट नवनीत जोशी और कंपनी कमांडर चंद्रपाल सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
घरों में मिली नकदी और जमीन में निवेश के दस्तावेज
सोमवार दोपहर को एसीबी की टीम ने जयपुर के एमआई रोड स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर पर नवनीत जोशी और चंद्रपाल सिंह को ट्रेप किया। इसके बाद दोनों अधिकारियों के घरों पर एसीबी की दूसरी टीमों ने तलाशी ली। नवनीत जोशी के आवास पर एसीबी की टीम को 4,85,000 रुपए की नकदी मिली। साथ ही 5 भूखंडों के दस्तावेज भी मिले। चंद्रपाल सिंह के आवास पर एसीबी टीम को 2,57,000 रुपए की नकदी मिली और दो प्लॉट के दस्तावेज मिले।