संभल CO अनुज चौधरी के खिलाफ वॉयलेशन ऑफ सर्विस कंडक्ट रूल्स की जांच में आया फैसला, होली और ईद पर दिए बयान पर मचा था घमासान

संभल: संभल के CO अनुज चौधरी के विरुद्ध चल रही सेवा आचरण नियमावली के उल्लंघन की जांच में क्लीन चिट मिल गई है। अनुज चौधरी के खिलाफ वॉयलेशन ऑफ सर्विस कंडक्ट रूल्स की जांच चल रही थी। ये जांच एसपी लॉ एंड ऑर्डर मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में चल रही थी। एसपी मनोज अवस्थी ने अपनी जांच में संभल सीओ को क्लीन चिट दे दी है। क्लीन चिट देने के बाद मनोज अवस्थी ने मीडिया को बताया कि सीओ संभल ने होली और ईद के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए बयान दिया था। इस बयान का कोई और मतलब नहीं था। इस जांच से अब सीओ अनुज चौधरी को राहत मिली है।  

इसके पहले होली और ईद के त्योहारों पर अनुज चौधरी के बयान, ‘ईद की सेवाइयां खिलानी है तो गुजिया भी खानी होगी’ को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई थी। सीओ अनुज चौधरी पर दर्ज की गई शिकायत में इस बात का आरोप लगाया गया था कि उन्‍होंने जानबूझकर लगातार सरकारी सेवक आचरण नियमावली का उल्‍लंघन किया है। सीओ अनुज चौधरी ने होली के त्योहार को लेकर कहा था, ‘जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है जबकि होली का त्योहार साल में सिर्फ एक बार आता है।’ अनुज चौधरी के इस बयान के बाद उनकी शिकायत लखनऊ के गोमती नगर निवासी अमिताभ ठाकुर ने की थी।

जांच के बाद अनुज चौधरी को मिली क्लीन चिट

संभल में तैनात रहे सीओ अनुज चौधरी पर लगे आरोपों की जांच की जिम्मेदारी एसपी लॉ एंड ऑर्डर मनोज कुमार अवस्थी को सौंपी गई थी। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट गृह विभाग को भेज दी गई है, जिसमें अनुज चौधरी को क्लीनचिट दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीओ अनुज चौधरी ने अपने बयान त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के मकसद से दिए थे। उनका इरादा कानून-व्यवस्था बनाए रखने का था, न कि किसी प्रकार की गलत भावना फैलाने का। गौरतलब है कि सीओ अनुज चौधरी अपने कार्यकाल के दौरान कई बार सुर्खियों में रहे। उनकी उपस्थिति और सक्रियता से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं।

एक्टिव कार्यशैली के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं अनुज चौधरी

सीओ अनुज चौधरी 16 दिसंबर 2023 से संभल में सीओ पद पर तैनात हैं। अपनी सक्रियता और अलग अंदाज़ के चलते वे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे हनुमानजी की मूर्ति मिलने के बाद गदा उठाकर चलते दिखाई दिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला और उन्हें खूब सराहा भी गया। सीओ अनुज चौधरी का नाम सिर्फ प्रशासनिक कार्यों के लिए ही नहीं, बल्कि उनके अनोखे तरीकों और सोशल मीडिया पर वायरल होती छवियों के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में एक नया मोड़ तब आया जब उनके पिता, चौधरी बृजपाल सिंह, ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए दावा किया कि अनुज चौधरी की जान को खतरा है। उन्होंने सीएम से उनके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!