मेरठ: पहले फूड विभाग के अधिकारियों ने खाई मिठाई, फिर पैक भी करवाया… लगा रिश्वत का आरोप

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में फूड विभाग के अधिकारियों का खेल उजागर हुआ है. ये खेल भी कोई आम नहीं है बल्कि, यूपी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को ठेंगा दिखाने जैसा है. आगामी त्योहारों को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों पर जांच कर रहा है, लेकिन मेरठ के एक पेठे की दुकान पर फूड विभाग के अधिकारियों की किरकिरी हो गई.

व्यापारियों ने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि दुकान पर आकर पहले तो अफसरों ने मिठाई खाई. उसके बाद घर के लिए भी उन्होंने मिठाई के 5 डब्बे पैक करवा लिए. इसके अलावा अधिकारियों पर आरोप लगा है कि वो 5 हजार रुपए भी लेकर गए हैं. दुकान में लगे सीसीटीवी में अधिकारी गाड़ी में मिठाई के डब्बे रखवाते हुए भी दिख रहे हैं.

दुकान पर जांच के लिए गए थे अधिकारी

दरअसल, मेरठ में अक्सर खराब मिठाई को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग कार्रवाई करता है. मिठाइयों में कई खामियां भी पाई भी जाती हैं. ऐसे में जब त्यौहार आते हैं, तो विभाग के द्वारा कार्रवाई तेज हो जाती है. इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी बुढ़ाना गेट के हुकुमचंद पेठे वाले की दुकान पर जांच के लिए गए थे.

जांच के दौरान अधिकारियों ने इस दुकान पर पहले तो कुछ मिठाई खाई, फिर अधिकारियों ने दुकान के मालिक से बातचीत की. इसके बाद अधिकारी अपनी गाड़ी की तरफ चले गए. फिर दुकान के मालिक उनके पीछे-पीछे 5 मिठाई के डब्बे लेकर गए और अधिकारियों की गाड़ी में रख दी. ये सारा घटनाक्रम दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी

वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन के मद्देनजर जांच चल रही थी. इसी के तहत हमारे अधिकारी अपनी टीम लेकर जांच के लिए गए थे. अधिकारियों पर कुछ व्यापारियों के द्वारा आरोप लगाए गए हैं. इन सभी आरोपों की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उन्होंने कहा कि घटना से जुड़ा कोई सीसीटीवी उनके सामने नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!