चीन के वैज्ञानिकों ने खोजा ऐसा फॉर्मूला कि तुरंत लग जाएगा कैंसर पर ब्रेक

सस्ता उपचार खोजने के बाद चीन के वैज्ञानिकों ने कैंसर को लेकर एक और नई खोज की है. चीनी वैज्ञानिकों ने लैक्टेट (lactate) के परिवहन तंत्र की खोज की है, जिस दौरान ऐसे तत्व के बारे में पता चला जो कैंसर जैसी घातक बीमारी को पहली स्टेज में ही रोक सकता है.

सीजीटीएन के मुताबिक लैक्टेट जो कैंसर कोशिकाओं के लिए महत्वपूर्ण ईंधन है और कैंसर की बढ़ने में मदद करता है, उसे खोजे गए सिलीबिन (silybin) नामक एक प्राकृतिक यौगिक (compound) के जरिए रोका जा सकता है. यह कॉम्पाउंड सिर्फ लीवर कैंसर के केस में कारगर है.

तिआनजिन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ये शेंग और उनकी टीम ने एक रिसर्च में यह पता लगाया कि MCT1 एक ट्रांसपोर्टर प्रोटीन (monocarboxylate transporter) कैंसर कोशिकाओं से लैक्टेट बाहर निकालता है. उन्होंने पाया कि सिलीबिन इस ट्रांसपोर्टर को रोक सकता है. सिलीबिन MCT1 को बंद कर देता है, जिससे लैक्टेट कैंसर कोशिकाओं में जमा हो जाता है और उनकी वृद्धि रुक जाती है.

चीन के वैज्ञानिकों का दावा है कि इस खोज से कैंसर का प्रभावी उपचार विकसित किया जा सकता है. सिलीबिन का उपयोग कैंसर कोशिकाओं में लैक्टेट के संचय को बढ़ाकर उनकी वृद्धि को रोकता है, जिससे भविष्य में कैंसर के नए उपचार विकसित करने में मदद मिलेगी.

लीवर कैंसर के बारे में जानिए

लीवर कैंसर (Liver Cancer) एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लीवर की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और ट्यूमर बना लेती हैं. यह कैंसर प्रथम चरण (लीवर से शुरू होने वाला) या दूसरा चरण (किसी अन्य अंग से फैलकर लीवर में पहुँचना) हो सकता है.

लीवर कैंसर के लक्षण धीरे-धीरे उभरते हैं और शुरुआत में बहुत सामान्य लग सकते हैं, जिससे पहचान करना मुश्किल होता है. आम लक्षणों में पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में दर्द या सूजन, अचानक वजन घटना, भूख न लगना, लगातार थकान, मतली, उल्टी और आंखों या त्वचा का पीला पड़ना (पीलिया) शामिल हैं.

लीवर कैंसर के कुछ मामलों में पेट में पानी भरने की समस्या भी हो सकती है. लीवर कैंसर का इलाज रोगी की उम्र, स्वास्थ्य और कैंसर के स्टेज पर निर्भर करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!