पहलगाम हमले का CCTV फुटेज आया सामने, मार्केट में भागते नजर आए आतंकी

 

 

India-Pakistan Tension LIVE: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UN Security Cauncil) ने आज मीटिंग बुलाई है. साथ ही पाकिस्तान ने भारत से टेंशन के बीच रूस से मदद की गुहार लगाई है. इधर सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद, भारत ने झेलम नदी की पानी रोक दिया है. उस पार झेलम नदी एकदम सुखी हुई नजर आ रही है.

भारत के पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के सारे संबंध तोड़ दिए हैं, चाहे डाइरेक्ट-इनडायरेक्ट ट्रेड हो या फिर सिंधु जल संधि. इधर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की बढ़ती गतिविधियों से पाकिस्तान का हलक सूख रहा है. उसको भय सता रहा है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है. इस्लामिक देशों के साथ भारत के दोस्त देशों से युद्ध की स्थिति से खत्म करने के लिए गुहार लगा रहा है. अभी पाकिस्तानी राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने कहा कि रूस की भारत के साथ विशेष रणनीतिक साझेदारी है. पाकिस्तान के साथ भी उसके बहुत अच्छे संबंध हैं. वह वर्तमान टेंशन को कम करने के लिए 1966 के ताशकंद की तरह मध्यस्थता के लिए पदों का उपयोग कर सकता है. उस समय तत्कालीन सोवियत प्रधानमंत्री ने सशस्त्र संघर्ष को समाप्त करने में मदद की थी.

बता दें कि सीमा पर तनाव को देखते हुए पाकिस्तानी सीमा से लगे पंजाब के फिरोजपुर कैंट एरिया में रविवार को 30 मिनट का ब्लैक आउट ड्रिल आयोजित किया गया था. इसके बाद सीमावर्ती इलाकों में दहशत का माहौल बन गया. रविवार को रात 9 बजे से 9.30 बजे तक ब्लैकआउट रिहर्सल करने की घोषणा के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट पंजाब के गांवों और शहरी इलाकों में दहशत फैल गई है.

India-Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान-बांग्लादेश सीमा पर बीएसफ के 16 नई बटालियनें और 2 फील्ड हेडक्वार्टर बने

India-Pakistan Tension LIVE: भारत सरकार ने बांग्लादेश-पाक सीमा सुरक्षा बल को 16 और बटालियनें बनाने के लिए सरकार की अंतिम मंजूरी देने वाली. बता दें कि एक बटालियन में करीब 17,000 जवान होंगे. इसके अलावा, वह पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं की रक्षा करने वाली अपनी पश्चिमी और पूर्वी कमान के लिए दो अग्रिम मुख्यालय भी स्थापित करेगा.

India-Pakistan Tension LIVE: लगातार 11वें दिन सीज फायर का उल्लंघन, 8 जगहों पर गोलीबारी

India-Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. 11वें दिन भी सीमा पार से गोलीबारी की गई. सेना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक रात में 8 जगह पर पाक सेना ने किया सीज फायर का उल्लंधन. सेना ने बताया कि कुपवाड़ा, बारामूला, पूंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. इधर भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

इंडिया-पाकिस्तान टेंशन लाइव: आतंकियों को दी गई पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस कमांडो की ट्रेनिंग

India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम आतंकी हमले में जांच एजेंसियों का बड़ा खुलासा. सूत्रों के मुताबिक हमले में शामिल आतंकियों को मिलिट्री ट्रेनिंग दी गई थी. जम्मू कश्मीर जेल में बंद लश्कर काडरों से पूछताछ के आधार पर जांच एजेंसियों को अहम सबूत मिले हैं. जांच एजेंसी ने आतंकवादियों के हाइड आउट के बारे में जानकारी हासिल की है, इसी दौरान उनको आतंकियों के ट्रनिंग की जानकारी मिली है. जांच में पता चला है कि आतंकी पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप कमांडो की ट्रेनिंग पा चुके है.

India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम हमले के दौरान का एक और CCTV फुटेज आया सामने

इंडिया-पाकिस्तान टेंशन लाइव: पहलगाम हमले से जुड़ी एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें पहलगाम के बैसरन के मैदान में हमला करने वाले आतंकी बाजार में भागते हुए नजर आए. बताया जा रहा है कि आतंकी ने बाजार में कुछ लोगों से भिड़े भी थे.

इंडिया-पाकिस्तान टेंशन लाइव: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज होगी

India-Pakistan Tension LIVE: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज बैठक होने वाली है. इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि वह वैश्विक सुरक्षा काउंसिल को भारत की “आक्रामक कार्रवाइयों, उकसावे और भड़काऊ बयानों” से अवगत कराएगा. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय रविवार को जारी एक बयान में कहा था कि वह सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के कदम का मुद्दा विशेष रूप से उठाएगा. वह इसे “अवैध कार्रवाई” कहा है. उसका कहना है कि इससे क्षेत्र में “शांति और सुरक्षा” को खतरे में डालती है.

India-Pakistan Tension LIVE: विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के आरोप को निराधार बताया

इंडिया-पाकिस्तान टेंशन लाइव: रूसी विदेश मंत्रालय के ऑफिस से कहा गया, ‘लावरोव (रूसी विदेश मंत्री) ने दोनों देशों की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की. मुद्दों को हल करने के लिए कूटनीति के महत्व पर जोर दिया. इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को संयम बरतना चाहिए. तनाव को बढ़ने से रोकना चाहिए.’ साथ ही ये कहा गया कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के “निराधार आरोपों और भड़काऊ बयानबाजी” को खारिज कर दिया. उन्होंने भारत के सिंधु जल संधि को स्थगित रखने के एकतरफा और अवैध कदम की भी निंदा की.

इंडिया-पाकिस्तान टेंशन लाइव: पाकिस्तान ने रूस से मदद की गुहार लगाई, 1966 वाले ताशकंद मध्यस्थता याद दिलाई

India-Pakistan Tension LIVE:  पाकिस्तान ने रूस से मदद की गुहार लगाई है. पाकिस्तानी राजदूत ने 1966 के ताशकंद मध्यस्थता को याद दिलाते हुए कहा कि उस समय की तरह अपने पावर और पोजिशन का उपयोग करते हुए रूस भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव को कम करवा सकता है. पाकिस्तानी राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने कहा कि रूस की भारत के साथ विशेष रणनीतिक साझेदारी है. पाकिस्तान के साथ भी उसके बहुत अच्छे संबंध हैं. वह 1966 के ताशकंद की तरह मध्यस्थता के लिए अपने अपने ऑफिस कर सकता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!