HPCL राजस्थान रिफाइनरी में निकली बंपर भर्तियां, इंजीनियर और जूनियर एग्जीक्यूटिव समेत 131 पदों पर

hrrl recruitment 2025: अगर आप इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और एक प्रतिष्ठित सरकारी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो HPCL राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) की ये भर्ती आपके लिए जबरदस्त अवसर है। HRRL ने इंजीनियर, जूनियर एग्जीक्यूटिव, अकाउंट्स ऑफिसर, लीगल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर और सीनियर मैनेजर जैसे कुल 131 पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 10 अगस्त 2025 रात 11:45 बजे तक है। इच्छुक उम्मीदवार hrrl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

HPCL राजस्थान रिफाइनरी (HRRL) में निकली इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं। इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवार के पास केमिकल या पेट्रोकेमिकल ब्रांच में बी.टेक या बी.ई. की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 60% अंक (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 50%) अनिवार्य हैं। मैनेजमेंट और एचआर से जुड़े पदों के लिए एमबीए (एचआर), एमएसडब्ल्यू या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री आवश्यक है। मेडिकल ऑफिसर पद के लिए एमबीबीएस के साथ एएफआईएच सर्टिफिकेट जरूरी है, जबकि लीगल ऑफिसर के लिए एलएलबी या समकक्ष डिग्री मान्य है। इसके अलावा कुछ पदों के लिए डिप्लोमा धारक या साइंस ग्रेजुएट्स भी पात्र हैं।

कितनी होगी सैलरी

वेतनमान की बात करें तो जूनियर एग्जीक्यूटिव को 30,000 रुपये से 1,20,000 रुपये तक, असिस्टेंट इंजीनियर और ऑफिसर को 40,000 रुपये से 1,40,000 रुपये तक, जबकि इंजीनियर और ऑफिसर को 50,000 से 1,60,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा। सीनियर ऑफिसर और सीनियर इंजीनियर को 60,000 से 1,80,000 रुपये और सीनियर मैनेजर को 80,000 से 2,20,000 रुपये तक वेतन प्रदान किया जाएगा।

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1180 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

पद का नामकुल पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव09
असिस्टेंट इंजीनियर/अकाउंट्स/एचआर/वेलफेयर ऑफिसर20
इंजीनियर, लीगल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, अकाउंट्स ऑफिसर53
सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर21
सीनियर मैनेजर28

इन तारीखों का रखें ख्याल

महत्वपूर्ण तारीखों की बात करें तो इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 09 जुलाई 2025 को जारी हुआ है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 रात 11:45 बजे तक तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तारीख से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!