पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को राजनीतिक दल एक्टिव मोड में आ गए हैं. शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पर इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं की लंबी बैठक हुई. इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा हुई. करीब छह घंटे तक चली बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा कि हां, सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है, लेकिन मैं अभी इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सीटों को लेकर विचार विमर्श एक आंतरिक मामला है. जब चीजें अंतिम रूप ले लेंगी तब हम इस बारे में जानकारी सार्वजनिक करेंगे. यह बैठक ऐसे समय में हुई जब हाल ही में तेजस्वी यादव ने खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा बताया था. उन्होंने कहा था कि चुनाव में सीएम फेस वही रहेंगे. इसके बाद से सियासी बाजार गरम हो गया था और विपक्षी दल इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दलों के साथ-साथ आरजेडी पर भी हमलावर हो गए थे.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर लगाया वादों को कॉपी करने का आरोप
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि जेडीयू की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार नकलची है. नीतीश कुमार सरकार उनके वादों का कॉपी कर रहे हैं. इसके लिए तेजस्वी यादव ने युवा आयोग के गठन का उदाहरण दिया था और कहा था कि इसका वादा उन्होंने पहले ही जनता से किया था. अब जब सरकार उनके वादे का नकल कर इसके गठन का ऐलान कर दिया है.
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि मुझे लग रहा है कि यह सरकार जल्द ही माई बहिन सम्मान योजना की भी नकल करेगी. उन्होंने वादा किया है कि अगर राज्य की सत्ता में उनकी पार्टी आती है तो वो महिलाओं को 2500 रुपए मासिक भत्ता देंगे. आरजेडी नेता ने कहा कि लोग नीतीश सरकार से तंग आ चुके हैं क्योंकि इसमें दूरदर्शिता का आभाव है. यह सरकार कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने में भी असमर्थ है.
‘चिराग पासवान केंद्र सरकार बताएं’
नेता प्रतिपक्ष से जब यह पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जैसे नेता भी राज्य की बिगड़ती कानून- व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करने लगे तो हैं तेजस्वी ने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि बिहार में जंगल राज है.
तेजस्वी के घर पर हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी और तीन वाम दलों के नेता शामिल हुए. मीटिंग के बाद सहनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हां, सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है. हम अभी इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं, लेकिन यह कहना चाहूंगा कि अन्य मुद्दे भी थे.
सहनी बोले- हम एसआईआर के खिलाफ
सहनी ने कहा कि हम चुनाव आयोग की ओर से राज्य में कराए जा रहे एसआईआर के बिल्कुल खिलाफ हैं, लेकिन जब तक सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला नहीं सुना देता है हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इस प्रक्रिया के दौरान सभी निर्देशों का पालन किया जाए. सहनी 2020 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन एक साल के भीतर ही वो बीजेपी से दूर हो गए थे.