Banda: अभद्र टिप्पणी और बदचलन कहने से आहत किशोरी ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में गांव की लड़कियों पर चरित्र को लेकर सवाल उठाना एक किशोरी की जान पर बन आया। सहेली के साथ बकरी चराने गई 15 वर्षीय किशोरी को दो युवकों ने बदचलन कह दिया। इस आरोप से आहत होकर किशोरी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे पहले सीएचसी नरैनी और फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें, घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। शनिवार सुबह किशोरी अपनी पड़ोसन सहेली के साथ खेतों में बकरी चरा रही थी। तभी गांव के दो युवक वहां पहुंचे और दोनों लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें बदचलन कहने लगे। किशोरी ने विरोध करते हुए कहा कि वह नहीं है, बल्कि उसकी सहेली गलत है। यह बात युवकों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और सहेली के घरवालों को सुनाई।

रिकॉर्डिंग सुनने के बाद सहेली के परिजन नाराज हो गए। उन्होंने किशोरी और उसकी मां को घर बुलाकर जमकर खरी-खोटी सुनाई और अपशब्द कहे। मानसिक रूप से आहत किशोरी अपनी मां के साथ घर लौट आई और गुस्से में जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां शनिवार को देर रात इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई।

मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतका दो भाइयों की बड़ी बहन थी और पिता केरल में मजदूरी करते हैं। मां ने आरोप लगाया कि गांव के युवकों की अभद्रता और सहेली के परिजनों द्वारा अपमानित किए जाने से आहत होकर बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया।

कोतवाली प्रभारी राममोहन राय ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। मां द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, आगे की विधिक कार्रवाई उसी आधार पर होगी।

Source link

Live khabar ab tak add 2
Live khabar ab tak add 1
LIVE KHABAR AB TAK ADD-2
LIVE KHABAR AB TAK ADD-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!