नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत के साथ जारी तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीर मुनीर और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत की है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने दोनों देशों से तनाव कम करने की बात कही है. असीर मुनीर, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और एस जयशंकर की ये चर्चा पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे हमलों के बीच हुई है.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और पाक सेना प्रमुख असीर मुनीर के साथ अलग-अलग कॉल में तनाव कम करने का आग्रह किया और सीधी बातचीत के लिए समर्थन की बात कही है. पाकिस्तान को आतंकवादी समूहों का समर्थन खत्म करने की सलाह भी दी है.
पहले भी हो चुकी दोनों के बीच बात
इससे पहले हुई बातचीत में मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी एनएसए से बात करके शांत बैठे रहने के लिए कहा था. पाकिस्तान को अमेरिका ने चेतावनी भी दी थी, भारत की स्ट्राइक का जवाब देने का भी मत सोचना. वहीं भारत का खुला समर्थन किया था और तनाव से खुद का पल्ला झाड़ लिया था. लगातार हो रहे हमलों के बीच मार्कों की ये बातचीत कई तरह से अहम मानी जा रही है.
भारत-पाक के बीच तनाव
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 4 दिनों में तनाव बहुत बढ़ चुका है. पाकिस्तान भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश कर रहा है. शुक्रवार रात और शनिवार तड़के सुबह 26 से ज्यादा जगहों पर ड्रोन अटैक करने की कोशिश की. इन हमलों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान का एक फाइटर जेट भी मार गिराया है और कई मिसाइलों को भी नाकाम किया है. पाक की तरफ से जम्मू-कश्मीर, अमृतसर, पठानकोट, सिरसा, बीकानेर, बाड़मेर, पुंज, उरी जैसी जगहों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है.