नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा को गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर ट्रैक्स को नुकसान पहुंचा है।
मरम्मत कार्य में जुटा BRO, जल्द बहाली की उम्मीद-
जम्मू-कश्मीर जनसंपर्क विभाग के अनुसार, लगातार बारिश से दोनों मार्गों पर यात्रा करना जोखिमपूर्ण हो गया है। इसी कारण से सीमा सड़क संगठन (BRO) ने दोनों मार्गों की मरम्मत और बहाली के लिए भारी संख्या में कर्मियों और मशीनों को तैनात किया है। विभाग ने जानकारी दी है कि 18 जुलाई तक सभी आवश्यक मरम्मत कार्य पूरे कर लिए जाएंगे, जिससे यात्रा फिर से सुचारु रूप से शुरू की जा सकेगी।
संभागीय आयुक्त ने दी यात्रा स्थगन की जानकारी-
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने यात्रा स्थगित किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “लगातार बारिश के कारण ट्रैक्स की तत्काल मरम्मत और रखरखाव जरूरी हो गया है। इसलिए, आज किसी भी श्रद्धालु को बालटाल या पहलगाम से पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पंजतरणी शिविर में ठहरे तीर्थयात्रियों को बालटाल लौटने की अनुमति दी गई है। इस कार्य में BRO और पर्वतीय बचाव दल सहायता कर रहे हैं। संभागीय आयुक्त ने भरोसा जताया कि मौसम अनुकूल रहा तो 18 जुलाई को यात्रा दोबारा शुरू हो जाएगी।
अब तक 2.47 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन-
अमरनाथ यात्रा के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक 2.47 लाख से अधिक श्रद्धालु 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। इस वर्ष 3 जुलाई से शुरू हुई यात्रा के लिए 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। यह यात्रा 9 अगस्त 2025 को समाप्त होगी।
गौरतलब है कि इस वर्ष यह पहला अवसर है जब यात्रा को सुरक्षा कारणों से एक दिन के लिए जम्मू से रोका गया है।