Akhilesh Yadav: क्या बुलडोजर का दम बेदम हो गया…रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना के हमले पर भड़के अखिलेश यादव

अलीगढ़: सपा सांसद रामजी लाल सुमन की ओर से दिए गए राणा सांगा बयान के बाद से करणी सेना उन पर लगातार हमला कर रही है। पहले उनके आगरा आवास पर हमला किया। इसके बाद आगरा में करणी सेना के आह्वान पर विशाल जनरैली आयोजित की गई थी। वहीं, आज यानी 27 अप्रैल को अलीगढ़ में करणी सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक फिर से रामजी लाल सुमन पर हमला किया गया।सपा सांसद रामजी लाल सुमन को काले झंडे दिखाए और उनकी गाड़ी पर टायर फेंके गए। जिसके कारण सपा सांसद के काफिले में शामिल कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हमले में सपा सांसद रामजी लाल सुमन और उनके काफिले में चल रहे लोगों को चोटें आई हैं। अलीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस हमले को लेकर सरकार पर हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि सांसद माननीय रामजी लाल सुमन जी के काफिले पर टायर व पत्थर फेंककर, उनके ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है, वो उस एक्सीडेंट का कारण बना है, जो प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था। ये एक आपराधिक कृत्य है। इतने टायर एकसाथ इकट्ठा करना, एक गहरी साजिश का सबूत खुद है। ये एक बार फिर इंटेलिजेंस की गहरी चूक है या फिर जानबूझकर की गई अनदेखी है। अगर शासन-प्रशासन ये सब जानते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है तो वो ये जान ले कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है, एक दिन भाजपाई और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि देश में एक सांसद के ऊपर हुए जानलेवा हमले का संज्ञान लेना वाला कोई है या फिर ‘पीडीए का सांसद’ होने के कारण वर्चस्ववादियों की सरकार शर्मनाक चुप्पी साधकर भूमिगत हो जाएगी। अब क्या बुलडोज़र का दम बेदम हो गया है या उत्तर प्रदेश की सरकार ने अराजकता के आगे समर्पण कर दिया है या फिर ये सब उत्तर प्रदेश सरकार की रज़ामंदी से हो रहा है? घोर, घोर, घोर निंदनीय! पीडीए कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

क्या बोले अलीगढ़ एसपी?

वहीं, अलीगढ़ पुलिस की ओर से इस मामले में बयान सामने आ गया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) मृगांक शेखर पाठक ने कहा कि थाना गभाना में सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर कुछ लोगों द्वारा टायर फेके जाने के संबंध में थाना गभाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है। प्रकरण में शिथिलता बरतने के लिए स्थानीय चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है। सांसद को जनपद अलीगढ़ से सकुशल पास कराया जा चुका है। किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। मौके पर शांति है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!