AIIMS Patna Recruitment 2025: एम्स में निकली सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती, जानें योग्यता

AIIMS Patna Recruitment 2025 Apply Online: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), पटना की ओर से सीनियर रेजिडेंट (नॉन-अकैडमिक) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 152 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 तय की गई है। परीक्षा का आयोजन 14 अगस्त 2025 को किया जाएगा। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से सुबह 11:30 बजे तक होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 अगस्त 2025 को जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट नोटिफिकेशन की संभावित तिथि 25 अगस्त 2025 है।

शैक्षणिक योग्यता-

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया / एनएमसी / एनबीई द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री यानी एमडी / एमएस / डीएनबी / डीएम / एम.सीएच या समकक्ष होनी चाहिए।

क्लिनिकल हेमेटोलॉजी के लिए जनरल मेडिसिन में एमडी और बाल चिकित्सा में एमडी वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।

आयु सीमा-

आवेदकों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

सैलरी-

7वें वेतन आयोग के अनुसार 67,700/- रुपये, मैट्रिक्स का लेवल-11 + एनपीए तथा सामान्य भत्ते जो स्वीकार्य हों।

आवेदन शुल्क-

1. जनरल/ओबीसी कैटेगरी- 1500 रुपये + ट्रांजेक्शन चार्ज

2. एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 1200 रुपये + ट्रांजेक्शन चार्ज

एम्स सीनियर रेजिडेंट भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।

6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!