मिर्जापुर सीरीज देख लड़कों ने कर दी बोलेरो मालिक की हत्या, एक का नाम कालीन भैया

मिर्जापुर: निर्देशक करण अंशुमन की मिर्जापुर वेब सीरीज में मिर्जापुर की गद्दी पर कालीन भैया का राज चलता था. ये सभी ने देखा होगा. कुछ ऐसा ही मिर्जापुर वेब सीरीज देखकर तीन नाबालिग लड़कों ने गद्दी के लिए नहीं, बल्कि बोलेरो बेचकर पैसा कमाने की सोची. इन्होंने विदाई कराने के नाम पर बोलेरो बुक करा ली और फिर बोलेरो मालिक की शराब पिलाकर हत्या कर दी. हत्यारोपी तीन नाबालिगों में एक का नाम ‘कालीन भैया’ है, जिसने चाकू से गोदा था. हत्या के मामले में तीन नाबालिग और एक हेमंत कुमार पांडेय उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया गया है. दीपक ने ही बोलोरो एक लाख 35 में बेचवाकर पैसे देने की बात कही थी.

दअसल, पड़री थाना क्षेत्र के रहने वाले बोलेरो मलिक प्रमोद गुप्ता का दो दिन पहले मिले जंगल में कंकाल के मामले का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश कर दिया है. 10 अप्रैल को विदाई कराने के लिए तीन नाबालिगों ने बोलेरो बुक करा कर लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती जंगल में ले जाकर प्रमोद कुमार को शराब पिलाई और जब वह बोलेरो मालिक नशे में हो गया तो चाकू से गले को काटकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में छिपा दिया.

14 अप्रैल को मिला था बोलेरो मालिक का शव

बोलोरो लेकर वह संत नगर थाना क्षेत्र स्थित हेमंत कुमार पांडेय उर्फ दीपक के पास पहुंचे, जो इस घटना का साजिश रचने वाला था. हेमंत कुमार पांडेय उर्फ दीपक उनके खून के धब्बे पड़े कपड़े को देखकर पहले कपड़े उतरवाकर दूसरे कपड़े को पहनवाया और बोलेरो से मैट और साउंड निकाल लिया. बोलेरो न बिकने पर बोलोरो को जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया. पुलिस ने परिजनों के गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर तलाश शुरू की. 14 अप्रैल को बोलेरो मालिक का शव जंगल में सड़ी गली अवस्था में मिला. परिजनों ने मिले कपड़े और जूते से बोलेरो मालिक प्रमोद की पहचान की थी. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन नाबालिग और एक हेमंत कुमार पांडेय उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया है.

ASP ऑपरेशन ओपी सिंह ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में खुलासा करते हुए बताया कि तीनों नाबालिगों ने मिर्जापुर वेब सीरीज को देखकर पैसे लिए इस हत्या और लूट कांड को अंजाम दिया था. इस कांड का मुख्य साजिशकर्ता हेमंत कुमार पांडेय उर्फ दीपक है, जिसके पास से बोलेरो के अंदर बिछे मैट और साउंड सिस्टम को बरामद किया गया है. बोलेरो को बेचने का भी प्रयास इनके द्वारा किया गया और उसमें सफल न होने पर बोलेरो को जंगल में ले जाकर खड़ा कर दिया गया था. हत्या में शामिल आला कत्ल चाकू और बोलेरो को बरामद करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!