कानपुर: कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि श्याम नगर में एक पार्क और चौक का नाम शुभम द्विवेदी के नाम पर रखा जाएगा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में उत्तर प्रदेश के कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी भी शामिल थे. शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी. उनकी पत्नी के सामने ही आतंकवादियों ने शुभम की हत्या कर दी. महापौर ने कहा कि पार्क और चौक का नाम शुभम द्विवेदी के नाम पर रखना उन्हें श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है.
कानपुर की महापौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर शुभम की पत्नी आशान्या नौकरी करना चाहेंगी तो उन्हें कानपुर नगर निगम अनुबंध के आधार पर नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि कानपुर नगर निगम (केएमसी) श्याम नगर स्थित एक पार्क और एक चौक का नाम शुभम द्विवेदी पर रखेगा, जिनकी पहलगाम में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये आतंकियों की कायराना हरकत है
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय, बीजेपी के पार्षदों और केएमसी के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने केएमसी मुख्यालय से मोतीझील तक रैली निकाली और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और उसके सेना प्रमुख आसिफ मुनीर का पुतला फूंका. पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की आलोचना करते हुए महापौर ने कहा कि यह एक कायराना हरकत है. आतंकियों ने अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की हत्या कर दी. उन्होंने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की.
आतंकियों को मिले करारा जवाब
पहलगाम हमले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में शुभम के घर गए थे. शुभम की पत्नी ऐशन्या ने आतंकवादियों को ‘करारा जवाब’ देने की मांग की. सीएम ने सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि सरकार पूरी दृढ़ता के साथ आतंक के विषैले दांतों को कुचल देगी. उन्होंने शुभम के पिता से बात की और ऐशन्या की बात ध्यान से सुनी, जब उसने पहलगाम हत्याकांड के बारे में बताया.