युवती पर खेत में हमला, गाली-गलौज व मारपीट का गंभीर आरोप — पीड़िता ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार

नौतनवा/महराजगंज  (दिनेश जायसवाल): जनपद महराजगंज के थाना नौतनवा क्षेत्र के ग्राम सिरसिया खास से एक घटना सामने आई है, जिसमें एक युवती के साथ खेत में न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उसे अपमानजनक गालियों के साथ प्रताड़ित भी किया गया। पीड़िता ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महराजगंज को प्रार्थना पत्र भेज अपने साथ हुई पूरी घटना की आपबीती साझा कर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित युवती का आरोप है कि, 11 अप्रैल को दोपहर लगभग 2 बजे, वह अपने खेत में गेहूं की फसल काट रही थी और उसे मेढ़ पर एकत्रित कर रही थी। 4 बजे के करीब, छोटू सहानी, छोटू सहानी का पिता पंचम सहानी, एवं छोटू की माँ उसके खेत से सटे अपने खेत में आये और इन तीनों ने मिलकर मेढ़ पर रखा गया गेहूं का बोझा फेंक दिया और अपने खेत का कूड़ा-कर्कट तथा कटीली झाड़ियाँ मेरे के खेत में फेकने लगे।

जब मैंने इस बात का विरोध किया तो छोटू सहानी, उसकी मां और उसके पिता पचम ने भद्दी-भद्दी गालिया देना शुरू कर दिया। उक्त लोगो ने धमकी दी, अगर वह यहाँ से नहीं गई तो यहीं बेइज्जत कर देंगे, इस बात का विरोध करने पर छोटू ने मुझे खेत में उठाकर जमीन पर पटक दिया और उसकी मां ने मेरा बाल पकड़कर खेत में घसीटा। इसके बाद तीनों ने मिलकर लात-घूंसे और थप्पड़ों से बेरहमी से मेरी पिटाई की, इस मार पीट के दौरान उसके कपड़े भी फट गए। मारपीट के दौरान मेरा का सोने का लॉकेट और कान की बाली भी गायब हो गई।

मार-पीट के दौरान वह अचेत हो गई, तब हमलावर उसे वहीं छोड़कर चले गए। होश में आने के बाद वह अपने घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी। मै और मेरी माँ जब खोरिया चौकी शिकायत करने पहुँचीं, तो वहां हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई।

पीड़ित युवती ने बताया कि दोषी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं और उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 

इसलिए आज मैंने पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाईं है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!