नौतनवा/महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव): ग्राम महुअवा नंबर 01, थाना नौतनवा निवासी रविन्द्र ने आरोप लगाया है कि ग्राम महुअवा के ही अरविन्द सिंह और श्यामानन्द ने उनके चाचा राजेन्द्र जो विक्षिप्त है उनकी कृषि भूमि का फर्जी बैनामा करा दिया गया है। इस संबंध में रविन्द्र ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से महराजगंज पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सब-रजिस्ट्रार नौतनवा सहित इस घटना में शामिल अन्य लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।
रविन्द्र का आरोप है कि, 12 अगस्त को ग्राम महुअवा स्थित आराज़ी संख्या 753, रकबा 0.063 हे0 की भूमि का रजिस्ट्री बैनामा अरविन्द सिंह एवं श्यामानन्द ने सब-रजिस्ट्रार नौतनवा संदीप गौड़ की मिलीभगत से आशीष गिरी पुत्र स्व. रामबेलास गिरी, ग्राम परसा सुमाली, के पक्ष में किया गया। इस सौदे के एवज में आशीष गिरी से प्राप्त धनराशि अरविन्द और श्यामानन्द ने स्वयं लेने के लिए षड्यंत्र रचा तथा सब-रजिस्ट्रार नौतनवा को इस कार्य के लिए मोटी रकम दी गई।
रविन्द्र ने बताया कि भूमि स्वामी राजेन्द्र 65% विकृतचित और विक्षिप्त हैं, जिनका चिकित्सकीय प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज द्वारा 27 मार्च 2012 को जारी किया गया था। रजिस्ट्री दस्तावेज में राजेन्द्र के नाम के साथ किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी दर्ज कर दिया गया है।
रविन्द्र ने यह भी आरोप लगाया कि इस फर्जी बैनामा में गवाह के रूप में सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामप्रकाश (ग्राम रतनपुर) और रामवृक्ष गिरी पुत्र सूरज (ग्राम परसा सुमाली) भी शामिल हैं। यह फर्जी बैनामा एक साजिस के तहत अरविन्द सिंह, श्यामानन्द, आशीष गिरी, सुरेन्द्र कुमार और रामवृक्ष गिरी तथा सब-रजिस्ट्रार नौतनवा संदीप गौड़ की मिलीभगत से किया गया है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि सब-रजिस्ट्रार नौतनवा संदीप गौड़ तथा अरविन्द सिंह, श्यामानन्द, आशीष गिरी, सुरेन्द्र कुमार और रामवृक्ष गिरी के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।