नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): राजकीय बालिका इण्टर कालेज, नौतनवां में आज एक दिवसीय जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।
शुभारंभ के उपरांत पालिका अध्यक्ष ने मुन्दर प्रसाद इण्टर कालेज, बरगदवां और राजकीय बालिका इण्टर कालेज की टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सुलेखा त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सभासद धर्मात्मा जायसवाल, सुरेंद्र बहादुर जायसवाल, अनिल जायसवाल, संजय मौर्या, विशाल जायसवाल, राकेश जायसवाल, राजकुमार गौड़ सहित कालेज के शिक्षकगण मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।