नौतनवा न्यूज़: “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने किया पौधारोपण

 

नौतनवा, महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश भर में चल रहे “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत मंगलवार को भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने नौतनवा के श्री श्याम मंदिर (खाटू नरेश बाबा परिसर) में पीपल के पौधों का रोपण कर पर्यावरण और मानव जीवन की सुरक्षा का संदेश दिया।

 

Whatsapp image 2025 07 09 at 10. 45. 04 8b220581

 

इस अवसर पर श्री जायसवाल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, मौसमी असंतुलन और प्राकृतिक आपदाओं का प्रमुख कारण पर्यावरण की उपेक्षा है, और इसका प्रभाव मानव जीवन पर लगातार पड़ रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह वृक्षारोपण के ज़रिए पर्यावरण के संरक्षण में भागीदार बने।

 

Whatsapp image 2025 07 09 at 10. 45. 04 d52ad541

 

विद्यालय में भी चला अभियान, बच्चों को किया प्रेरित 

पौधारोपण कार्यक्रम के दूसरे चरण में भाजपा नेता ने सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में भी पौधा लगाया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। श्री जायसवाल ने बच्चों को पेड़ लगाने और उनकी देखभाल के महत्व के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, “सिर्फ पौधा लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसकी देखरेख और सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में नगर के अन्य हिस्सों में भी इस अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें।

जनसहभागिता से मिलेगा हरियाली को बढ़ावा

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति और सहभागिता उल्लेखनीय रही। भाजपा नेता ने सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनने और कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान केवल सरकारी नहीं बल्कि जनांदोलन बनकर ही प्रभावी हो सकते हैं।

पर्यावरण संरक्षण को लेकर बना संदेश 

कार्यक्रम के अंत में भाजपा नेता ने बताया कि पौधारोपण न केवल वातावरण को स्वच्छ बनाने का माध्यम है, बल्कि यह प्रकृति के प्रति हमारी कर्तव्य भावना को भी दर्शाता है। उन्होंने सभी से अपील की कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को आगे बढ़ाने में वे सक्रिय भागीदारी निभाएं।

इन प्रमुख लोगों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से सुधांशु वर्मा उर्फ राजन, सुनील त्रिपाठी, पवन बेरीवाल, दिनेश बेरीवाल, गोपाल पोद्दार, कमल पोद्दार, शत्रुघ्न जायसवाल, ओमप्रकाश वर्मा (सेवा भारती), निखिल वर्मा, जनमेजय सिंह, अजय दोचानिया, विनोद अग्रवाल, धर्मराज मिश्रा, सत्यनारायण अग्रवाल, संतोष जायसवाल, रोहन, दुर्गेश वर्मा, सागर वर्मा, मोहित शर्मा, पप्पू वर्मा, आंचल जायसवाल, आंचल राजभर, मीना गिरी, पूजा साहनी, साधना, खुशी गुप्ता, खुशबू यादव, सुरेश सिंह, नंदलाल सिंह, और दिवाकर पांडेय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!