नौतनवां/महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव): नौतनवा नगर के वार्ड नंबर 23 लोहिया नगर निवासी प्रेमशंकर पांडेय ने अपनी जमीन पर पूर्व चेयरमैन द्वारा अवैध कब्ज़ा और निर्माण कार्य किए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी से जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है।

पूर्व चेयरमैन पर अवैध कब्जा और दीवार निर्माण का आरोप-
प्रेमशंकर पाण्डेय का आरोप है कि उनकी आराजी संख्या 711/1, रकवा 0.967 हे० पर लगभग 18 फीट चौड़ा एवं 20–25 मीटर लंबा दीवार पूर्व चेयरमैन मो० कलीम उर्फ गुड्डू खान द्वारा रात के समय 4 से 5 फीट ऊंची दीवार खड़ी कर कब्जा कर ली गई और अंदर ही अंदर निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन से की गई शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई-
प्रेमशंकर पाण्डेय ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने इस संबंध में स्थानीय थाना नौतनवां तथा तहसील नौतनवां में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उनकी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को तत्काल रोका जाए और उन्हें उनका वैध कब्जा दिलाया जाए।