नौतनवा में गोरखा समाज विकास समिति का तीज कार्यक्रम, वीर सैनिकों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान

नौतनवा (लाल बहादुर जायसवाल): गोरखा समाज विकास समिति द्वारा आज नौतनवा स्थित शकुंतला मैरिज हॉल में तीज पर्व के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक आयोजन में 250 से अधिक महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए अपना कीमती समय दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और समाज के योगदानकर्ताओं को सम्मानित करना रहा।

 

नौतनवा में गोरखा समाज विकास समिति का तीज कार्यक्रम, वीर सैनिकों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान
नौतनवा में गोरखा समाज विकास समिति का तीज कार्यक्रम, वीर सैनिकों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान

 

कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश युद्ध में भाग लेने वाले कैप्टन हरि बहादुर गुरूंग, केश बहादुर गुरूंग तथा मनोज कुमार राना को मालार्पण एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज सेवा में सक्रिय महिलाओं को भी अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

नौतनवा में गोरखा समाज विकास समिति का तीज कार्यक्रम, वीर सैनिकों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान
नौतनवा में गोरखा समाज विकास समिति का तीज कार्यक्रम, वीर सैनिकों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान

 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बबलू सिंह ने कहा, “गोरखा समाज विकास समिति द्वारा आयोजित यह तीज कार्यक्रम सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। महिलाओं की इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि हमारी परंपराएं आज भी जनमानस से जुड़ी हुई हैं। समिति द्वारा युद्धवीरों और समाजसेवियों को सम्मानित करना समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है।”

वरिष्ठ समाजसेवी राजा वर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “समाज की प्रगति तभी संभव है जब हम अपने इतिहास, संस्कृति और सेवा भाव को सम्मान दें। आज का आयोजन न केवल एक पर्व का उत्सव है, बल्कि यह समाज के योगदानकर्ताओं को पहचान देने का माध्यम भी है। मैं समिति के सभी पदाधिकारियों और उपस्थितजनों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं।”

 

नौतनवा में गोरखा समाज विकास समिति का तीज कार्यक्रम, वीर सैनिकों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान
नौतनवा में गोरखा समाज विकास समिति का तीज कार्यक्रम, वीर सैनिकों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बबलू सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी राजा वर्मा, कैप्टन रंजीत सिंह, कैप्टन हरि बहादुर गुरूंग, केश बहादुर गुरूंग, मनोज कुमार राना, बिजय थापा, विजय शाह, सागर गुरूंग, उत्तम थापा, उमाशंकर सिंह थापा, सुधामा सिंह थापा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की और समाज के प्रति समिति के योगदान को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!