बरगदवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। 23 अगस्त को शाम 6:05 बजे एसएसबी कैम्प बरगदवा के पास से टीम ने एक युवक को मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान नेपाल के नवलपरासी जिले के निवासी आशीष चौधरी (19) के रूप में हुई है। आरोपी के पास से 96 मादक इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर की गई।
संयुक्त टीम की सक्रियता से मिली सफलता
गिरफ्तारी की कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनिरुद्ध पटेल और थानाध्यक्ष बरगदवा योगेन्द्र कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। थाना बरगदवा और एसएसबी कैम्प की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया।
टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र नारायण मिश्रा, विशाल मिश्रा, हेड कांस्टेबल रत्नेश राव तथा एसएसबी के जवान शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सीमा क्षेत्र में लगातार सतर्कता और गश्त बढ़ाई जा रही है।
आरोपी पर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना बरगदवा में एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की धारा 8/21/23 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।