नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): नौतनवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, नौतनवां के छात्रों ने मंगलवार को शिक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक प्रेरणादायक रैली निकाली। नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
“स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत नौतनवां स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने अपने प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का उद्देश्य स्थानीय लोगों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराना और उन्हें अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करना था।
छात्रों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नगर की गलियों में नारे लगाए और समाज में शिक्षा के महत्व का संदेश फैलाया। रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई जिसे चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बच्चों के जोश को मिला जनप्रतिनिधियों का समर्थन
रैली का समापन विद्यालय परिसर में हुआ, जहाँ नगर पालिका अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्रों की ऊर्जा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की रही सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक रीता कुमारी, अभिषेक कुमार पांडे, शिव शंकर मद्धेशिया, लक्ष्मी गुप्ता, रामाज्ञा यादव, उमेश चंद्र भारती, करनजीत सिंह, संगीता सिंह और विभा मिश्रा उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर इस रैली को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
इसके अतिरिक्त नगर के कई गणमान्य व्यक्ति एवं सभासद जैसे अनिल मद्धेशिया, राहुल दुबे, राकेश जायसवाल, अभय कुमार, अशोक रौनियार और प्रमोद पाठक भी रैली में शामिल होकर इस मुहिम को समर्थन देने पहुंचे।