भारत में घूमने-फिरने की हर लोकेशन कमाल की हैं। हर मौसम के मुताबिक आप भारत में घूमने की जगह को चुन सकते हैं। इसके अलावा भारत में शोर-शराबे वाले शहर की जिंदगी से लेकर शांत और सुकून देने वाली जगहें, और संस्कृति से भरपूर गांव तक, सब कुछ घूमने को मिलेंगे। ये सभी जगह घूमने के शौकीनों के लिए परफेक्ट हैं। यहां हम गर्मी के मौसम में घूमने की जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप परिवार के साथ जा सकते हैं।
गर्मी में घूमने की बेस्ट जगह
1) मनाली, हिमाचल प्रदेश
ये एक फेमस हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, साहसिक खेलों और पास की सोलंग वैली के लिए जाना जाता है। इस जगह पर आप ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग और आसपास की जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। मार्च से जून का महीना इस जगह पर घूमने का सबसे अच्छा समय है।
2) कूर्ग, कर्नाटक
शहरी गर्मी से बचने के लिए कर्नाटक के कश्मीर को घूमने की प्लानिंग करें। हरे-भरे कॉफी बागानों, शांत घाटियों और सुंदर झरनों के नजारों के लिए ये जगह फेमस है। ट्रैकिंग, साइटसींग, कॉफी बागानों और ठंडे मौसम का मजा यहां ले सकते हैं। मार्च से मई के महीने में ज्यादातर लोग इस जगह पर जाना पसंद करते हैं।
3) लद्दाख
हिमालय की चट्टानी पहाड़ियों, लुभावनी झीलों और तिब्बती संस्कृति से प्रभावित शानदार खूबसूरती का मजा लेने के लिए यहां जाएं। ट्रेकिंग, पैंगोंग झील की सैर, मठों का दौरा और ठंडे रेगिस्तान का मजा लेने के लिए इस जगह पर जाएं। मई से अक्तूबर के महीने में यहां का मौसम सुहावना होता है।
4) खज्जियार, हिमाचल प्रदेश
डलहौजी के फेमस हिल स्टेशन से लगभग 24 किमी दूर स्थित खज्जियार एक छोटा पठार है जिसके बीच में एक खूबसूरत झील है। चारों तरफ हरियाली से घिरा यह हिल स्टेशन मिनी स्विटजरलैंड के नाम से मशहूर है।
5) शिमला, हिमाचल प्रदेश
पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस शिमला एक शांत जगह है। इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है। बच्चों के साथ घूमने के लिए ये जगह परफेक्ट है। फैमिली के साथ छुट्टियों में आप यहां जा सकते हैं। शिमला में भी ट्रेकिंग, आइस स्केटिंग, टॉय ट्रेन की सवारी कर सकते हैं।