मोबाइल फोन के बिना कई काम अटक जाते हैं, लेकिन फोन तभी काम आता है जब मोबाइल चार्ज हो. बैटरी खत्म होने पर फोन चार्ज पर तो लगाते हैं लेकिन बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि फोन स्लो चार्ज हो रहा है. ऐसा समस्या एक या दो लोगों के साथ नहीं बल्कि बहुत से लोगों के साथ होती है. क्या आप लोगों को भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है? अगर हां, तो चलिए आज आप लोगों को कुछ ऐसे कारण बताते हैं जो आपके फोन के स्लो चार्जिंग के पीछे की बड़ी वजह हो सकते हैं.
चार्जिंग जैक में समस्या
अगर आपके मोबाइल फोन का चार्जिंग जैक खराब है तो भी इस केस में आप लोगों का फोन बहुत ही धीमी स्पीड से चार्ज होगा. चार्जिंग चैक वो पार्ट है जिसमें आप डेटा केबल को फोन से कनेक्ट करते हैं. इस बात की जांच के लिए फोन को सर्विस सेंटर या नजदीकी रिपेयरिंग शॉप लेकर जाएं और चार्जिंग जैक की जांच कराएं कि कहीं जैक ही खराब नहीं.
खराब चार्जर
जिस चार्जर से हम अपना फोन चार्ज कर रहे हैं, हो सकता है कि वो चार्जर ही खराब हो. ऐसे में सर्विस सेंटर जाएं या फिर नजदीकी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर जाकर अडैप्टर और चार्जिंग केबल दोनों को चेक कराएं. केबल या अडैप्टर में से जो भी चीज खराब हो उसे तुरंत चेंज कराएं
चार्ज के दौरान फोन चलाना
कुछ लोगों को फोन चार्ज पर लगाकर मोबाइल चलाने की बुरी आदत होती है, अगर आपको भी इस तरह की आदत है तो अपनी इस आदत को सुधार लीजिए. ऐसा करने से फोन धीमी स्पीड से चार्ज होता है, अगर मुमकिन हो तो फोन को फ्लाइट मोड या फिर स्विच ऑफ करके चार्ज करना चाहिए. ऐसा करने से फोन थोड़ी तेजी से चार्ज हो सकता है.