महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव): देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इसी क्रम में महराजगंज जनपद स्थित भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया।
मिठाई के साथ साझा की गई आज़ादी की खुशी
इस अवसर पर एसएसबी के अधिकारियों ने नेपाल की सेना और पुलिस के अधिकारियों को मिठाई भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। भारत-नेपाल सीमा पर तिरंगा फहराने के बाद एसएसबी अधिकारी जय पांडेय ने कहा कि भारत और नेपाल का रोटी-बेटी का रिश्ता है, जिसे सम्मान और सहयोग के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।

मैत्री भाव से मजबूत हुए द्विपक्षीय संबंध
स्वतंत्रता दिवस की खुशियों को साझा करते हुए एसएसबी जवानों ने नेपाल एपीएफ और पुलिस के जवानों को मिठाई खिलाई। इस मैत्रीपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण पहल के माध्यम से दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच सौहार्द और सहयोग का संदेश दिया गया। जवानों ने मिठाई गिफ्ट कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।