नौतनवां, महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से नौतनवां नगर पालिका प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ तैयारियों में जुटा है। इसी क्रम में शनिवार को वार्ड संख्या 4, विष्णुपुरी स्थित कर्बला पर चल रहे विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी और अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज ने संयुक्त रूप से किया।
अधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष ने सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कर्बला स्थल पर हर प्रकार की सफाई व्यवस्था को पूरी गंभीरता से सुनिश्चित किया जाए, ताकि ताजियादारों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि मोहर्रम का पर्व नगर में सौहार्द और शांति का प्रतीक है, ऐसे में नगर पालिका की जिम्मेदारी है कि सभी धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे।
सफाई अभियान में सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय
अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज ने मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि कर्बला क्षेत्र में जल निकासी, कचरा निस्तारण, शौचालयों की साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था समय से पूरी कर ली जाए। उन्होंने त्योहार से पहले सभी आवश्यक कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने पर बल दिया।
स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सभासद अनिल जायसवाल, अभय कुमार, राकेश जायसवाल, राहुल दुबे, मदनलाल वर्मा सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने मोहर्रम के सफल आयोजन के लिए अपने स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया।
शांति और स्वच्छता के साथ मनाया जाएगा पर्व
नगर पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मोहर्रम के अवसर पर नगर के सभी संवेदनशील स्थलों पर नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही ताजिया जुलूस के मार्गों को भी पूरी तरह से साफ और व्यवस्थित किया जाएगा। नगर अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्य करें, ताकि नौतनवां नगर एक बार फिर स्वच्छता और सौहार्द की मिसाल पेश कर सके।