मोतियाबिंद के ऑपरेशन से लेकर कैंसर के इलाज तक, जानें कहां-कहां चलेगा आयुष्मान कार्ड

दिल्ली में आयुष्मान योजना ने आखिरकार दिल्लीवासियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। 10 अप्रैल को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिल्ली के 30 लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटे गए। इसके साथ ही दिल्ली में आयुष्मान कार्ड को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अन्य राज्यों की तुलना में आयुष्मान कार्ड दिल्ली में और भी खास है क्योंकि यहां 5 नहीं बल्कि 10 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर मिलेगा।

आयुष्मान कार्ड को लेकर अभी तक स्प्ष्ट गाइडलाइंस जारी नहीं हुए हैं। लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 2.60 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। द‍िल्‍ली में आयुष्‍मान कार्ड कैसे बनेगा, यह आप आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना पर क्‍ल‍िक करके जान सकते हैं। इसी तरह 70 साल से उम्र के बुजुर्गों आयुष्‍मान वय वंदना कार्ड पर क्‍ल‍िक कर पूरा प्रोसेस जान सकते हैं। हालांकि आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने से पहले हमें कुछ बातें जान लेना बहुत जरूरी है। मसलन आयुष्मान योजना में कितने स्वास्थ्य पैकेज हैं? कौन-कौन सी बीमारियां कवर हैं? कौन-कौन सी बीमारियां कवर नहीं हैं?

आयुष्मान योजना में कितने स्वास्थ्य पैकेज

आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले हेल्थ बेनेफिट पैकेज (HBH) को समय-समय पर अपग्रेड किया गया है। वर्तमान में HBH 2.2 नाम से हेल्थ पैकेज की लिस्ट जारी की जा चुकी है। इस लिस्ट में 920 से ज्यादा पैकेज हैं, जिसमें करीब 1670 प्रक्रियाएं शामिल हैं। 76 अतिरिक्त प्रक्रियाओं को भी इसमें जोड़ा गया है।

कौन-कौन सी बीमार‍ियां हैं कवर

आयुष्मान भारत योजना की अच्छी बात यह है कि इसमें अधिकतर बीमारियों को कवर करने की कोशिश की गई है। मसलन अगर किसी को कुत्ता या सांप या कोई जानवर काट लेता है और उसे अस्पताल में भर्ती होने की नौबत पड़ती है तो आयुष्मान कार्ड काम करेगा। इसी तरह लगभग हर तरह के कैंसर के इलाज को हेल्थ पैकेज में शामिल किया गया है। बच्चों से जुड़ी बीमारियां हों या न्यूरोलॉजी या गैस्ट्रिक से संबंधित, सब कुछ इसमें कवर है। आप चाहे घुटने बदलवाना चाहते हों, या फिर कीमोथैरेपी की जरूरत हो या फिर ऑगर्न इम्प्लांट कराना हो, सभी मामलों में आयुष्मान कार्ड काम करेगा। आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले हेल्थ पैकेज में कौन-कौन सी बीमारियां कवर हैं, इसकी पूरी लिस्ट आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

ये बीमारियां नहीं हैं कवर

ताकत बढ़ाने वाले विटामिन, दांतों से संबंधी कोई इलाज जैसे दांत भरवाना, नया दांत लगवाना, आरसीटी वगैरह इसमें शामिल नहीं है। इसके अलावा माता-पिता बनने के लिए IVF ट्रीटमेंट भी इस योजना का हिस्सा नहीं है। मोटापा कम करने, सुंदर दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी, टैटू हटवाना हो, प्लास्टिक सर्जरी करवानी हो तो आयुषमान कार्ड काम नहीं आएगा। आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत कौन-कौन सी बीमारियां कवर नहीं हैं, इसकी पूरी लिस्ट नीचे क्लिक करके देखें।

आयुष्मान कार्ड के लिए अस्पताल में भर्ती होना जरूरी

आयुष्मान कार्ड भी बाकी मेडिक्लेम की तरह ही है। इसके लिए भी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है। अभी ओपीडी में आयुष्मान कार्ड की सुविधा नहीं है। हालांकि केंद्र सरकार इस पर विचार कर रही है। इसके अलावा अगर आप सिर्फ कुछ टेस्ट कराना चाहते हैं तो आयुष्मान कार्ड नहीं चलेगा। अगर डॉक्टर आपको भर्ती करने के लिए कहते हुए इन टेस्ट की जरूरत बताता है, तभी इनका कवर मिलेगा।

दिल्ली में आज से बंटने शुरू हुए आयुष्मान कार्ड

आज से दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बंटने शुरू हो गए हैं। शुरुआत में यह फायदा 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशन कार्ड वालों को ही मिलेगी। एक अनुमान के मुताबिक पहले चरण में 2.60 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसमें गरीब और जरूरतमंद लोग ही शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!