नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। नौतनवा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान वार्ड संख्या-08, मधुवन नगर स्थित स्वामी विवेकानंद जूनियर हाईस्कूल के पास से 20 बोरी भारतीय यूरिया खाद लावारिस हालत में बरामद की। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 113 कस्टम अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
बरामदगी एवं कानूनी करवाई
पुलिस ने चेकिंग के दौरान पाई गई लावारिस खाद की प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कीं और आगे की विधिक प्रक्रिया हेतु मामला अग्रेषित कर दिया गया। घटना स्थल पर बरामद 20 बोरी खाद की संबंधित क़ानूनी प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी में शामिल पुलिस टीम
बरामदगी में उपनिरीक्षक छोटेलाल तथा आरक्षी लक्ष्मीशंकर यादव ने सक्रिय भूमिका निभायी। दोनों अधिकारियों की ओर से घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई की गई।