रक्षाबंधन पर एसएसबी जवानों को छात्राओं ने राखी बांधी, सीमा सुरक्षा का लिया संकल्प

नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): सीमा जागरण मंच के तत्वाधान में शुक्रवार को रक्षाबंधन के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छपवां स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप में परमहंस बालिका इंटर कॉलेज कुल्हूई की छात्राओं ने एसएसबी जवानों को राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की।

 

रक्षाबंधन पर एसएसबी जवानों को छात्राओं ने राखी बांधी
रक्षाबंधन पर एसएसबी जवानों को छात्राओं ने राखी बांधी

 

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी और सीमा जागरण मंच के पदाधिकारियों को भी राखी बांधी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने सीमा और समाज की सुरक्षा का संकल्प लिया।

 

रक्षाबंधन पर एसएसबी जवानों को छात्राओं ने राखी बांधी
रक्षाबंधन पर एसएसबी जवानों को छात्राओं ने राखी बांधी

 

कार्यक्रम में विपल्व दौला गजऊ, द्वितीय कमान अधिकारी/कार्यवाहक कमांडेंट, सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके साथ ही वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल, अजय अग्रहरी, दुर्गा मद्धेशिया, सभासद अनिल जायसवाल, अशोक रौनियार, लल्लू जायसवाल और राकेश जायसवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

रक्षाबंधन पर एसएसबी जवानों को छात्राओं ने राखी बांधी
रक्षाबंधन पर एसएसबी जवानों को छात्राओं ने राखी बांधी

 

मधुबन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जनार्दन मिश्रा सहित एसएसबी के कई जवान भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस पावन पर्व पर सभी ने देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!