इस राज्य में भरे जाएंगे नर्स और डॉक्टर के 7 हजार पद, चेयरमैन ने बताया क्या है प्लानिंग?

Doctor Nurse Recruitment 2025: मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा अपडेट है। जल्द ही नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर और असिस्टेंट प्रोफेसर्स को मिलाकर करीब 7 हजार भर्तियां आने वाली हैं। पश्चिम बंगाल सरकार तीन साल के बाद यह भर्तियां करेगी। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) ने इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बोर्ड के चेयरमैन सुदीप्तो रॉय का कहना है कि यह भर्ती प्रक्रिया मार्च 2026 तक पूरी होनी की उम्मीद है। अगर इसी प्लानिंग पर काम चलता रहा तो आपको इस भर्ती के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि फॉर्म निकलने के बाद बाकी प्रोसेस तेजी से पूरा होगा।

Nursing Staff Vacancy 2025: किस पद पर कितनी भर्तियां?

इस भर्ती के अलावा स्वास्थ्य विभाग मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट की भर्ती करने की भी योजना बना रहा है। किस विभाग के लिए कितनी रिक्तियां आने वाली हैं? पूरी डिटेल्स आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।

पद का नामवैकेंसी
सहायक प्रोफेसर621
डॉक्टर (GDMO)1227
नर्सिंग ऑफिसर5080
कुल6928

मेडिकल असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन 42 स्पेसिफिकेशन्स के लिए है, जिसमें कार्डियक, ईएनटी (काम, नाम और गला),प्लास्टिक सर्जरी, चेस्ट मेडिसिन, यूरोलॉजी और संक्रामक रोग जैसे विभाग शामिल हैं। राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बाताया कि पिछले कुल सालों में MBBS और PG कोर्स की सीटें बढ़ी हैं लेकिन मेडिकल कॉलेज में खाली फैकल्टी के पदों ने टीचर और स्टूडेंट के रेश्यो बढ़ा दिया है।

राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ वेलनेस सेंटर या सुस्वास्थ्य केंद्र (SSK) को भी बेहतर बनाने पर काम कर रही है। इससे संबंधित और डिटेल बताते हुए स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को डॉक्टर और नर्सों समेत ज्यादा मैनपावर की जरूरत है। ऐसे में यहां लोगों की ज्यादा नियुक्ति होने की संभावना है।

पिछली भर्ती यानी 2022 में करीब 1100 से ज्यादा मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति की गई थी। वहीं नई भर्ती अभियान में करीब 1200 मेडिकल ऑफिसर को ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं में तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!