‘हममें से कौन गद्दार है’, राहुल-सोनिया के सामने ही महिला नेता ने क्या-क्या बोल दिया, चर्चा में आया बयान

Congress Leader Rehana Rayaz Chisti: कांग्रेस में गजब नेताओं की भरमार है, जो पार्टी की किरकिरी कराने में अव्वल हैं। ऐसे ही एक महिला नेता बयान चर्चा है, जिनको कांग्रेस के बारे में जानने के लिए गूगल करना पड़ा। हैरानी इस बात की है कि कांग्रेस ने गुजरात के अहमदाबाद में अधिवेशन रखा, जहां सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर पार्टी के सबसे बड़े लीडर्स वहां मौजूद थे और इसी मंच से महिला ने बताया कि उसने कांग्रेस के बारे में जानने के लिए गूगल किया।

कांग्रेस नेता रिहाना रियाज को कांग्रेस अधिवेशन के मंच पर बोलने का मौका मिला था। रिहाना रियाज ने पहले सभी का धन्यवाद किया और उसके बाद अपनी बात रखनी शुरू की। कांग्रेस की महिला नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश में कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्री की। उनके साथ एक बड़ी आवाम चल रही थी। कहां आकर हम फेल हो जाते हैं। हमारे नेता दिन रात 24 घंटे काम करते हैं, कौन इनको फेल करना चाहता है? इसके लिए पहले हमें अपने अंदर झांकने की जरूरत है। हमें बहुत जरूरत है जानने की हममें से कौन गद्दार है, जो हमारे नेता को फेल करना चाहते हैं।

कांग्रेस को जानने के लिए रिहाना ने गूगल किया!

कांग्रेस कमेटी की सदस्य रिहाना रियाज ने बयान में आगे कहा कि मैं एक दिन गूगल कर रही थी कि कांग्रेस क्या है, कांग्रेस का मतलब क्या है तो लिखा उसमें- समान विचार के एक जैसे ग्रुप। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक सोच वाले लोगों के लिए है। उसमें कौन आकर ऐसा करता है, मैं राहुल गांधी को कहना चाहती हूं कि जो कांग्रेस के प्रति वफादार नहीं है, जो कांग्रेस को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं, आपकी बातों पर अमल नहीं करना चाहते हैं, जो जिलों में और प्रदेशों में बैठे हैं, उन लोगों को निकाल डालो। ऐसा एक कदम हो जाने दो।

रिहाना ने राहुल के सामने ही पार्टी की अंदरूनी स्थिति बताई

कांग्रेस की इस महिला नेता ने अपने बयानों से पार्टी के अंदर की स्थिति को भी उजागर कर दिया। कांग्रेस की महिला नेता ने राहुल गांधी को और भी कई सुझाव दे डाले। रिहाना रियाज ने बयान में कहा- ‘लोग गांधी परिवार के पीछे हैं। कांग्रेस की विचारधारा के पीछे हैं। लोग किसी व्यक्ति विशेष के पीछे नहीं हैं। हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों से परे जाकर कांग्रेस को मजबूत करें। कांग्रेस को मजबूत करने वाले कार्यकर्ताओं को आगे लाएं। सबसे ज्यादा शोषित वो लोग हैं, जो काम करने वाले लोगों को दरकिनार कर दिया जाता है। उन कार्यकर्ताओं को संभालो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!