महराजगंज। रक्षाबंधन पर्व से पूर्व महराजगंज जनपद में पारंपरिक भाई-बहन के रिश्ते को सशक्त करती एक भावनात्मक पहल देखने को मिली। एक विद्यालय की छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को राखी बांधी और रक्षाबंधन का पर्व पूर्व में ही श्रद्धा और स्नेह के साथ मनाया।

राखी बांधने के इस अवसर पर डीएम संतोष कुमार शर्मा ने छात्राओं की इस स्नेहपूर्ण भावना को प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उपहार भी भेंट किए।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी का व्यवहार आत्मीय और प्रोत्साहनपूर्ण रहा, जिससे छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। यह आयोजन न केवल रक्षाबंधन पर्व की सामाजिक भावना को पुष्ट करता है, बल्कि प्रशासन और समाज के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को भी प्रकट करता है।