महराजगंज न्यूज़: एडीजी अशोक मुथा जैन ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, अपराध और तस्करी पर रहेगी कड़ी नजर

अपराध नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और तस्करी पर एडीजी ने दिए सख्त निर्देश-

 

 

 

महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। गोरखपुर मंडल के एडीजी अशोक मुथा जैन ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराध नियंत्रण, त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सीमा क्षेत्र की निगरानी में कोई कोताही न हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

 

एडीजी अशोक मुथा जैन ने की समीक्षा बैठक 2
एडीजी अशोक मुथा जैन ने की समीक्षा बैठक-2

 

अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

एडीजी ने कहा कि बड़े अपराधियों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाए। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चोरी, लूट, डकैती जैसे अपराधों में की गई रिकवरी का प्रभावी रूप से पैरवी कर अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाई जाए।

 

एडीजी अशोक मुथा जैन ने की समीक्षा बैठक 3
एडीजी अशोक मुथा जैन ने की समीक्षा बैठक-3

 

भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ेगी निगरानी

भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में हो रही तस्करी पर चिंता व्यक्त करते हुए एडीजी ने खाद, नशीली दवाएं, एनडीपीएस और अन्य ड्रग्स की अवैध आवाजाही रोकने हेतु नियमित चेकिंग और इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

साइबर अपराध और सार्वजनिक सुरक्षा

साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर उन्होंने कहा कि जैसे ही किसी साइबर फ्रॉड की सूचना मिले, तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित की राशि को फ्रीज कराया जाए। शहर की प्रमुख सड़कों की पहचान कर वहां कैमरे लगाए जाएं और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।

 

एडीजी अशोक मुथा जैन ने की समीक्षा बैठक 4
एडीजी अशोक मुथा जैन ने की समीक्षा बैठक-4

 

नव आरक्षियों को दिया प्रेरणादायक संदेश

निरीक्षण के दौरान एडीजी अशोक मुथा जैन ने हाल ही में भर्ती हुए नव आरक्षियों से मुलाकात कर उन्हें ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा को प्राथमिकता देने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण काल ही भविष्य की बुनियाद है और इसे पूर्ण मनोयोग से संपन्न करना चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!