महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली क्षेत्र में पुलिस को एक बार फिर शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सोनौली कोतवाली पुलिस ने आज धौरहरा चौराहे के पास से अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है, और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
सूचना के आधार पर की गई थी कार्रवाई-
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि भारत से नेपाल अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। इसी कड़ी में आज दोपहर सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धौरहरा चौराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 90 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसे वह नेपाल ले जाने की तैयारी में था।
तस्कर की पहचान और मुकदमा दर्ज-
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मकसेव पुत्र अली अहमद, निवासी वार्ड नंबर-8, मधुबन नगर, थाना नौतनवां, जनपद महराजगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 47/2025 के तहत धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पूछताछ जारी, गिरोह की तलाश तेज-
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला सुनियोजित तस्करी से जुड़ा हो सकता है। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह शराब कहां से लाया था और किन लोगों के माध्यम से उसे नेपाल पहुंचाया जाना था। पुलिस ने कहा है कि तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर जल्द ही उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।