पाकिस्तान में सरकार की बात नहीं मान रही सेना, युद्धविराम से किया मना: सूत्र

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच आज ही सीजफायर पर सहमति बनी थी। लेकिन कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की खबर आई है। सेना द्वारा किए गए इस सीजफायर उल्लंघन ने सवाल खड़े कर दिए हैं।सूत्र मुताबिक, पाक सेना ने सरकार के आदेशों को नजरअंदाज कर अपनी मर्जी से फायरिंग की। इससे साफ है कि पाकिस्तान की चुनी हुई सरकार और सैन्य नेतृत्व के बीच गंभीर मतभेद उभरकर सामने आ गए हैं।

पाकिस्तान में एक बार फिर लोकतांत्रिक सत्ता और सैन्य शक्ति के बीच टकराव गहराता दिख रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान की सेना ने भारत के साथ हुए ताज़ा युद्धविराम समझौते को मानने से इनकार कर दिया है। जबकि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की सरकार शांति बहाली के प्रयास में जुटी है, सेना का रुख इसके ठीक उलट दिखाई दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की खबरों ने इस मतभेद को और साफ कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!