नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. वहीं भारत ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान ने जैसलमेर में 9, अमृतसर में 15 ड्रोन गिराए, साथ ही श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपोरा एयरबेस को भी निशाना बनाया. लेकिन उसकी हर कोशिश को भारतीय सेना ने फेल कर दिया. बताया जा रहा है कि गुरुवार से ज्यादा ड्रोन शुक्रवार को हमले में यूज किए गए.
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमला और गोलीबारी शुरू कर दी है. जम्मू में तो सीएम उमर अब्दुल्ला ने पुष्टि की थी कि धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं. जम्मू-श्रीनगर, पठानकोट, फिरोजपुर में ब्लैकआउट है. लगातार सायरन बज रहे हैं. फिरोजपुर में भारतीय सेना ने कुछ पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए हैं. इसके साथ ही पोखरण में भी ड्रोन हमले की खबर है. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल के साथ बैठक की है. राजौरी में भी ब्लैकआउट की बीच फायरिंग की जबरदस्त आवाजें आ रही हैं.
एयरपोर्ट और एयरबेस में हमले की कोशिश नाकाम
श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपोरा एयरबेस पर हमला करने की कोशिश नाकाम हो गई. पाकिस्तान ने श्रीनगर में करीब 15 ड्रोन से हमला किया. भारतीय सेना ने एयरपोर्ट के पास से ड्रोन को मार गिराया गया और हमले की कोशिश नाकाम कर दी. वहीं अवंतीपोरा में ड्रोन हमले को एयर डिफेंस गन ने मार गिराया, अनंतनाग में भी ड्रोन हमला नाकाम. अभी तक कश्मीर में कही भी कोई नुकसान की खबर नहीं है. ड्रोन वाली साजिश के बाद जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में भारी गोलीबारी शुरू हुई.
भारत ने 26 जगहों पर ड्रोन हमला किया नाकाम
पाकिस्तान ने शुक्रवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ताजा ड्रोन हमले किए. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन के हवाई अड्डों और वायुसेना ठिकानों समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया. पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार के कुछ सदस्य रात के अंधेरे में किए गए हमलों में घायल हो गए. हमलों में घायल हो जाने का यह केवल एक मामला रहा. पाकिस्तान से लगी सीमा वाले सभी राज्यों में ब्लैकआउट रखा गया.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उस पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है और घबराने का कोई वजह नही है. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी के पास 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए. इनमें संदिग्ध हथियार वाले ड्रोन शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि इन स्थानों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज और लक्खी नाला शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एक सशस्त्र ड्रोन के निशाने पर फिरोजपुर में एक रिहायशी क्षेत्र आया, जिसमें स्थानीय परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गए.
सुरक्षा बलों ने इलाके को कराया खाली
प्रवक्ता ने कहा कि घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराया गया है, साथ ही इलाके को सुरक्षा बलों ने खाली करवा लिया है. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और जहां भी जरुरत है कार्रवाई की जा रही है. मंत्रालय ने सलाह दी है कि नागरिकों विशेषकर सीमाओं के पास रहने वालों को घरों के भीतर रहना चाहिए, अनवाश्यक आवागमन सीमित कर देना चाहिए और स्थानीय अधिकारियों के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए.
पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
पाकिस्तान का यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना के ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था. पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए जाने से बारामूला जिले में आसमान तेज रोशनी से भर गया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर में धमाके सुने गए और सायरन बजने लगे, जिससे केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्से अंधेरे में डूब गए. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि जम्मू, सांबा और पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट जिले में भी ड्रोन देखे गए और उन्हें निष्प्रभावी करने की कोशिश की जा रही है.
घरों की लाइटें बंद करने की अपील
श्रीनगर में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल करके स्थानीय लोगों को एहतियात के तौर पर अपने घरों की लाइटें बंद करने के लिए कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के नगरोटा और उधमपुर और पंजाब में भी ड्रोन देखे गए. जम्मू और सांबा जिलों के सुचेतगढ़ और रामगढ़ सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा के उस पार से भारी गोलाबारी जारी है.
अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जहां मैं हूं, वहां से रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें, शायद भारी तोपों की आवाजें, सुनी जा सकती हैं. उन्होंने अंधेरे में डूबे शहर की एक तस्वीर भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, जम्मू में अब ब्लैकआउट है. पूरे शहर में सायरन की आवाज सुनी जा सकती है. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि जम्मू और उसके आसपास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या पास की किसी ऐसी जगह पर चले जाएं, जहां आप अगले कुछ घंटों के लिए आराम से रह सकते हैं. अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे.
धमाकों के बाद अचानक बिजली गुल
मिसाइलों का टारगेट सतवारी (जम्मू एयरपोर्ट), सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सहित प्रमुख स्थान थे. जम्मू शहर में दो जोरदार धमाकों के बाद अचानक बिजली गुल हो गई, जिसके कारण शहर में अंधेरा छा गया. ये धमाके संभवतः घुसपैठ करने वाले ड्रोन को निष्प्रभावी किए जाने के कारण हुए थे. इसके तुरंत बाद, पूरे शहर में सायरन गूंजने लगे, जिससे निवासियों को आश्रय लेने के लिए सचेत किया गया. हवाई हमलों के जरिए रणनीतिक रूप से अहम जम्मू एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्रों पर हमला करने का प्रयास किया गया, जहां सेना, वायुसेना और अर्धसैनिक बल के प्रतिष्ठान स्थित हैं.