भारत के खिलाफ पाकिस्तान का ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस, कुरान की आयत से लिया गया नाम

 

नई दिल्ली: पहलागम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में जवाबी कार्रवाई के लिए ऑपरेशन सिंदुर लॉन्च किया था. वहीं, पाकिस्तान ने अब भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस शुरू किया है. इसका नाम कुरान की एक आयत से लिया गया है जिसका अर्थ ‘अटूट दीवार’ है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस के तहत सुबह 12 से अधिक भारतीय शहरों पर हमले किए हैं.

इससे पहले पाकिस्तान की ओर से देर रात पीओके और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान ने रातभर में लगभग भारत के 30 से ज्यादा इलाकों में ड्रोन से हमला किया जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. इस बार पाकिस्तान ने पंजाब, राजस्थान ओर हरियाणा के रिहायशी इलाकों को भी टारगेट करने की नापाक कोशिश की थी. वहीं, सुबह नई दिल्ली, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट और जालंधर सहित 12 से अधिक शहरों पर हमले किए हैं.

भारत ने दागीं बैलिस्टिक मिसाइल- Pak का दावा

इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू रीजन में हैवी फायरिंग, मोर्टार और शेल से हमला किया. जम्मू के आरएसपुरा में पाकिस्तानी हमले में एक आम नागरिक घायल हुआ है. वहीं, पंजाब के फिरोजपुर में रिहायशी इलाकों में पाकिस्तान के ड्रोन हमले से एक घर में आग लग गई, इसमें एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पाकिस्तान ने भारत की ओर से मिसाइल हमले का दावा किया है.

पाकिस्तान ने शनिवार सुबह दावा किया कि उसके तीन एयरबेसों को भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने निशाना बनाया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि भारत ने 6 बैलिस्टिक मिसाइलें उनपर दागीं हैं. इस हमले में रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस, शोरकोट में रफ़ीकी वायु सेना अड्डे और मुरीद एयरफोर्स बेस को निशाना बनाया गया. इस बीच पाकिस्तान ने नोटम जारी कर अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है.

पाकिस्तान ने बंद किए अपने एयरस्पेस

पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (पीएए) ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सुबह 3.15 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी तरह के हवाई यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, पाकिस्तानी सरकारी न्यूज चैनल ने बताया, पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस भारतीय आक्रामकता के खिलाफ जवाबी हमला के लिए शुरू किया है.

पाकिस्तान के ऑपरेशन का नाम ‘बुनयान उल मरसूस’ कुरान से लिया गया है. इसका मतलब एक ठोस और एकजुट मोर्चा होता. यह राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा में सेना के एकता, शक्ति और अनुशासन के संदेश को दर्शाता है. वहीं, पाकिस्तान का कहना है कि उसने ऑपरेशन के तहत भारत के पठानकोट, उधमपुर और श्रीनगर बेस को अटैक किया है. हालांकि, भारत की ओर से इसकी पुष्टी नहीं हुई है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!