नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जारी है. आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को उसकी इस हरकत की सजा मिल रही है. पाकिस्तान के हर हमले के जवाब में भारत की ओर से की जा रही जवाबी कार्रवाई में उसे खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. सूत्रों के अनुसार, अब तक की कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है.
सूत्रों का कहना है कि रावलपिंडी के नूर खान, चकवाल के मुरीद और शोरकोट स्थित रफीकी के एयरबेसों पर हमला किया गया. इसके अलावा रहीमयार खान एयरबेस भी तबाह हो गया है. हमले से वहां पर स्थिति काफी खराब हो गई है. हमलों को देखते हुए पाकिस्तान ने आज दोपहर 12 बजे तक अपने एयरस्पेस को बंद कर दिए हैं; पेशावर जाने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की फ्लाइट PIA218, जो उनके एयरस्पेस में आखिरी उड़ान पर थी, को क्वेटा के ऊपर मंडराने के लिए मजबूर होना पड़ा.
इस्लामाबाद और लाहौर में भी जोरदार धमाके
इस बीच पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और लाहौर समेत कई अन्य बड़े शहरों में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई, हालांकि पाकिस्तानी सेना की ओर यह दावा किया गया कि भारत ने जो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी, वो भारतीय क्षेत्र में गिरीं. हालांकि इस बारे में भारत की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.
दूसरी ओर सीमा पार पाकिस्तान की ओर से किए गए कई ड्रोन हमलों के बाद, भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) नीलम घाटी और सियालकोट में जोरदार हमला किया. इस हमले में भी पाकिस्तान को खासा नुकसान होने की खबर है.
भारत का मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम
हालांकि सोशल मीडिया पर प्रसारित कई वीडियो में यह दिख रहा है कि भारत ने सिरसा में भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान की लंबी दूरी की मिसाइल को सफलतापूर्वक रोक दिया. सीमा पर हो रही फायरिंग की घटना के बाद जिला सूचना और पीआरओ ने निवासियों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है.
भारत की ओर से पाकिस्तान की हर हमले को विफल किया जा रहा है. एस-400, आकाशतीर, एल-70, जू-23 और शिल्का जैसी बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम सीमावर्ती इलाके में आसमान पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. ये सिस्टम ड्रोनों के जरिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की पाकिस्तान की नापाक साजिशों को नाकाम करने में भारत की मदद कर रही है.