आज बहुत बुरा फंसा पाकिस्तान, भारतीय सेना ने इन 7 ठिकानों का किया काम तमाम

नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी छुपकर हमला करने की हरकत से बाज नहीं आ रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान पाक की तरफ से भारत की 26 जगहों पर हमला करने की कोशिश की गई है. भारतीय सेना की तरफ से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया. यही कारण है कि अब वह बुरी तरह फंसता नजर आ रहा है.

भारतीय सेना ने पाक के 7 ठिकानों का काम तमाम कर दिया है. इनमें 5 एयरबेस और 2 रडार बेस शामिल हैं. भारत के इस एक्शन के बाद पाकिस्तान डरा हुआ है. भारतीय सेना ने 5 एयरबेस और 2 रडार बेस को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. इनमें नूर खान एयरबेस रावलपिंडी, रहमियार खान मुस्तफाबाद ,पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल ज़िले में का मुरीद एयबेस, रहमियार खान, रफीकुई, मुरीदएयर बेस शामिल हैं. इसके अलावा 2 रडार बेस सिस्टम भी तबाह किए हैं. पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय एयर रूट का गलत इस्तेमाल किया है.

भारत की ये कार्रवाई पाकिस्तान के हमलों के बाद की गई है. भारत की तरफ से हुए हमले में पाकिस्तान का सियालकोट समेत 5 एयरबेस पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं.

ब्रह्मोस पूरी तरह सुरक्षित

भारतीय विदेश मंत्री ने जानकारी में बताया कि पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय विमान की आड़ का दुरुपयोग किया है. इसके साथ ही पाकिस्तान सीमा पर सैनिकों की बड़ी तैनाती कर रहा है. भारतीय अधिकारियों ने बताया कि S 400, ब्रह्मोस के भंडार पूरी तरह सुरक्षित हैं. पाकिस्तान के सभी दावे झूठे हैं. पाकिस्तान इस तनाव भरे हालात में भी कई झूठे दावे कर रहा है.

विदेश सचिव ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब में सिविलयन मारे जा रहे हैं , इसके साथ ही इमारतें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. जम्मू-कश्मीर में एक प्रशासनिक अधिकारी की मौत हुई है.

पाकिस्तान कर रहा झूठे दावे

भारत पाकिस्तान तनाव पर विदेश सचिव और रक्षा मंत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेस की है. इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइल अटैक कर रहा है. उसने हाईस्पीड मिसाइल का यूज कर उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज एयरबेस में हमला किया, जिसमें हमें नुकसान पहुंचा है. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने AFS सिरसा और AFS सूरतगढ़ के शनिवार सुबह के फोटो दिखाएं और कहा कि ये सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!